News India 24x7
  • होम
  • दिल्ली
  • दिल्ली में कोविड से तीन की मौत के बाद नोएडा में अलर्ट, 24 घंटे में 40 नए मरीज मिले…

दिल्ली में कोविड से तीन की मौत के बाद नोएडा में अलर्ट, 24 घंटे में 40 नए मरीज मिले…

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2025 11:14:56 IST

New Delhi : कोरोना के नए वेरिएंट जे-1 ने पूरे देश में पैर पसार दिए हैं। अब तक इस नए वेरिएंट के 7 हजार से ज्यादा मामले आ गए हैं। कोरोना का सबसे ज्यादा असर केरल, दिल्ली और महाराष्ट्र में देखने को मिला है। लगातार मिल रहे मामलों के बाद सरकार ने लोगों से सतर्क रहने और एतिहाद बरतने की अपील की है। हाल की बात करें तो, दिल्ली में तीन लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है, जिनमें 2 महिला और एक पुरुष शामिल है।

नोएडा में बढ़े मरीज

जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना का न्यू वेरिएंट भी जानलेवा होने लगा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के चलते दिल्ली में तीन मरीजों की जान चली गई है। जिसमें 57 साल की महिला, एक 83 साल की महिला और एक 57 साल के बुजुर्ग शामिल है। इन सब में ये देखा जा रहा है कि मरने वालों की उम्र 50 से ज्यादा है। वहीं दिल्ली से सटे शहरों की बात करें तो नोएडा में रविवार को कोरोना के 40 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके साथ ही नोएडा में कोरोना के मरीजों की संख्या 394 हो गई है।

मरने वालों की संख्या 97 के पार

नोएडा से सटे गाजियाबाद में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है।  24 घंटे में कोविड के दो नए मरीज देखने को मिले हैं। हालांकि गाजियाबाद में नोएडा के मुकाबले कम मरीज हैं। अब तक जिले में 79 मरीज ही मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार सुबह की रिपोर्ट में करीब 10 लोगों के जान गवाई है। जिसके बाद देशभर में मरने वालों की संख्या 97 के पार हो गई है।

इन सब्जियों और फलों का सेवन करें

खानपान में विटामिन सी से भरपूर चीजें जैसे नींबू, कीवी, संतरा, आंवला, अमरूद और हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना चाहिए। हल्दी, अदरक, लहसुन और तुलसी जैसी प्राकृतिक चीजों का नियमित उपयोग करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

इन चीजों को डेली डाइट में शामिल करें

प्रोटीन युक्त आहार जैसे दाल, अंडा, दूध और दही का सेवन भी जरूरी है। साथ ही पर्याप्त मात्रा में पानी पीना, नियमित व्यायाम करना, योग और प्राणायाम करना भी बहुत फायदेमंद है।

लाइफस्टाइल में ये बदलाव जरूरी

इसके अलावा मास्क पहनना, हाथों को बार-बार साबुन से धोना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, भीड़ भाड़ वाली जगहों से बचना और टीकाकरण कराना भी बहुत महत्वपूर्ण सुरक्षा उपाय हैं। पर्याप्त नींद लेना और तनाव से बचना भी शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाता है।