News India 24x7
  • होम
  • दिल्ली
  • कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का आरोप – सरकार देश को गुमराह कर रही, Operation Sindoor की जांच हो

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का आरोप – सरकार देश को गुमराह कर रही, Operation Sindoor की जांच हो

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2025 19:09:33 IST

New Delhi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने भारत सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार देश को गुमराह कर रही है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की स्वतंत्र जांच की मांग की है और करगिल कमेटी की तरह एक निष्पक्ष समिति बनाने की बात कही है। खरगे का कहना है कि एक स्वतंत्र समिति इन सभी सवालों की हकीकत देश के सामने लाएगी। उन्होंने मांग की है कि करगिल की तरह इस मामले में भी पारदर्शिता बरती जाए ताकि देश को सच्चाई पता चल सके।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के बयान पर क्या बोलें?

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान के सिंगापुर में दिए गए बयान के बाद यह मामला सुर्खियों में आया है। चौहान ने कहा था कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष में भारतीय वायुसेना को नुकसान हुआ है, लेकिन भारत ने अपनी गलतियों से सीखकर दो दिन बाद पाकिस्तान पर सफल हमला किया। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना पाकिस्तान की सीमा में 300 किलोमीटर अंदर तक हमले करने में सक्षम थी।

इंटरव्यू के बाद कई अहम सवाल

खरगे ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सीडीएस के इंटरव्यू के बाद कई अहम सवाल खड़े हुए हैं, जिनके जवाब देने के लिए सरकार को तुरंत संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार सेना की वीरता का श्रेय खुद ले रही है और देश को सच्चाई से दूर रख रही है।

तीन मुख्य सवाल उठाए

कांग्रेस अध्यक्ष ने तीन मुख्य सवाल उठाए हैं। पहला, ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जांच होनी चाहिए ताकि यह पता चल सके कि सेना कितनी तैयार थी और कितना नुकसान हुआ। दूसरा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्ध विराम कराने के दावों की सच्चाई क्या है, जो शिमला समझौते का अपमान लगता है। तीसरा, क्या भारत और पाकिस्तान के बीच कोई नई समझौता हुआ है और उसकी शर्तें क्या हैं।