AI Generated Image
Delhi News: दिल्ली के लोग सबसे ज्यादा गालियां देते हैं। एक सर्वे रिपोर्ट में सामने आया कि दिल्ली में मां, बहन और बेटी के लिए सबसे ज्यादा अपशब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। इस लिस्ट में दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा के साथ और कई राज्यों के नाम शामिल हैं। सर्वे में सामने आया कि दिल्ली के लोगों के लिए गाली देना एक आम बात है, इसलिए वो बात-बात पर गाली देते हैं।
इतना ही नहीं, मां,बहन और बेटी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल सिर्फ पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाएं और लड़कियां भी करती हैं। सर्वे के मुताबिक 30 फीसदी महिलाएं और लड़कियां गालियां देती हैं। हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि लड़कियों के स्कूलों और कॉलेजों में भी गाली देना आम है।
दरअसल, महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस डॉक्टर सुनील जागलान ने गाली बंद घर अभियान के तहत एक सर्वे किया। इस सर्वे में 11 साल में लगभग 70 हजार लोगों को शामिल किया गया। इनमें युवा, माता-पिता, शिक्षक,डॉक्टर,ऑटो ड्राइवर,स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट,पुलिसकर्मी, वकील,बिजनेसमैन, सफाईकर्मी, प्रोफेसर, पंचायत सदस्य शामिल थे।
सर्वे के बाद सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के 80 फीसदी लोग गाली देते हैं और ये (Delhi News) देश का एक ऐसा राज्य है, जहां के लोग सबसे ज्यादा गाली देते हैं। वहीं दूसरे नंबर पर पंजाब का नाम आता है, जहां के 78 फीसदी लोग अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, यूपी और बिहार की बात करें तो गाली देने के आंकड़ों में बिहार और उत्तर प्रदेश का एक जैसा ही हाल है। जहां के 74 फीसदी लोग गाली देते हैं।
यह भी पढ़ें: “बाबाओं के चक्कर में मत पड़ो”, छांगुर बाबा को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान
वहीं, राजस्थान के 68 फीसदी लोग, हरियाणा के 62 फीसदी, महाराष्ट्र के 58 फीसदी,गुजरात के 55 फीसदी लोग, मध्य प्रदेश के 48 फीसदी लोग, उत्तराखंड के 45 फीसदी लोग, कश्मीर के 15 फीसदी लोग गाली देते हैं यानी अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं। जबकि नॉर्थ ईस्ट और बाकी राज्यों के 20-30 फीसदी लोग ही गाली देते हैं।
यह भी देखें: Bihar Politics: बिहार में चुनावी संग्राम, दिल्ली में सियासी मंथन |
उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों को खुशखबरी मिलने वाली है।अटकी हुई…
Changur Baba Case : जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के मामले थम नहीं रहे हैं। नोएडा…
सावन का महीना हिंदू धर्म में बहुत पवित्र और शुभ माना जाता हैं। यह महीना…
आज के समय में दिल का दौरा (Heart Attack) आम हो गया है, इस गंभीर…
Noida police Encounter : फेस-2 थाना क्षेत्र में आज नोएडा पुलिस (Noida Police) और निर्माणाधीन…
बीते कुछ दिनों से लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं।…