Delhi News: दिल्ली के केशव कुंज में 4 जुलाई से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक शुरू होने जा रही है। यह बैठक 6 जुलाई तक चलेगी, जिसमें संघ के संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा, प्रशिक्षण गतिविधियों की प्रगति और आगामी शताब्दी वर्ष की तैयारियों पर विशेष चर्चा होगी।
समीक्षा के लिए आयोजित होती है बैठक
संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह बैठक कोई निर्णय लेने वाली नहीं होती, बल्कि प्रांतों में संघ के कार्य की प्रगति और अनुभवों की समीक्षा के लिए आयोजित की जाती है। इस अवसर पर सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर और प्रदीप जोशी भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री के रोने से ब्रिटेन के बाजार में हाहाकार, धड़ाम से गिरा पाउंड, PM को देनी पड़ी सफाई
सुनील आंबेकर ने बताया कि इस बैठक का मुख्य विषय संघ का शताब्दी वर्ष 2025-26 है। सभी प्रांतों ने अपनी-अपनी योजनाएं तैयार कर ली हैं, जिन पर चर्चा की जाएगी। शताब्दी वर्ष (Delhi News) का शुभारंभ 2 अक्टूबर, विजयादशमी के दिन नागपुर में सरसंघचालक की उपस्थिति में होगा।
यह भी देखें: Kanwar Yatra Controversy: हिंदू-मुसलमान Kanwar विवाद पर Yogi धामी ने दी सख्त हिदायत
-पंकज वानखेड़े