Double Murder: दिल्ली में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। सिविल लाइन्स एरिया में हुए दोहरे हत्याकांड ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लाजपत नगर में हुई मां-बेटे की हत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि अब एक नए डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। जहां एक 22 वर्षीय महिला और एक 6 साल की बच्ची की हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया है। मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक, फॉरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना कर सबूत जुटाए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान 22 वर्षीय सोनल के रूप में हुई है, जबकि बच्ची का नाम यशिका बताया जा रहा है। मृतक बच्ची महिला की सहेली की बेटी बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि (Double Murder) वारदात के बाद से महिला का बॉयफ्रेंड फरार है। इसलिए हत्या का शक उसपर ही जताया जा रहा है। वहीं, पड़ोसियों का कहना है कि सोनल अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही थी।
यह भी पढ़ें: ढाई माह के मासूम को उतारा था मौत के घाट, दो साल तक झूठ बोलती रही मां, ऐसे हुआ खुलासा
बता दें, इससे पहले 3 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में एक महिला और उसका बेटा मृत पाया गया था। जिसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी दी थी। इस घटना में पुलिस को परिवार के नौकर के शामिल होने का शक था। घटना के बाद से नौकर भी फरार हो गया था। बुधवार देर रात को पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल हुई तो उसे दो शव मिले। पुलिस अधिकारी ने बताया था कि (Double Murder) 42 वर्षीय महिला का शव बेडरूम में और उसके बेटे का शव बाथरूम में मिला था।
यह भी देखें: UP News: धर्मांतरण कराने वाले जलालुद्दीन उर्फ झांगुर बाबा पर CM Yogi का बड़ा एक्शन। UP Po