Delhi News : दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में आग का कहर देखने को मिला है। आग अपार्टमेंट के सातवें फ्लोर पर लग गई। जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस दर्दनाक हादसे में अपनी जान को बचाने के लिए बिल्डिंग से कूद रहे तीन लोगों की जान चली गई है। आग का कहर इतना ज्यादा है कि बिल्डिंग में आग बुझाने का काम अभी भी जारी है।

कैसे और कब लगी आग

जानकारी के मुताबिक, अपार्टमेंट में आग लगते ही सभी लोग बाहर आ गए। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि किसी की हिम्मत नहीं हुई की अंगर जाए। घटना की जानकारी मिलते ही किसी ने फायर विभाग की टीम को बुलाया गया। सबसे पहले पूरे अपार्टमेंट को खाली कराया गया है। लेकिन कुछ लोग अपार्टमेंट में फंसे रह गए। आग इतनी भयानक थी कि एक आदमी जान बचाने के लिए अपने बच्चों के साथ बिल्डिंग से कूद गया। लेकिन इस दौरान तीनों की मौत हो गई है।

आग की लपटों से परेशान निवासी

अभी तक भी आग की लपटें काफी दूर तक उठती हुई दिखाई दी हैं। आग तेजी से दूसरे फ्लोर की तरफ भी फैल रही है। ऐसे में बिल्डिंग के अन्य फ्लोर और पास वाली बिल्डिंग के लोगों को भी डर है कि ये आग की लपटें उनके घर को भी न जला दें।