• होम
  • दिल्ली/NCR
  • NCR में ऑन डिमांड मंगाई 44 लाख की शराब : बिहार ले जाने का था इरादा गाजियाबाद पुलिस ने किया फेल

NCR में ऑन डिमांड मंगाई 44 लाख की शराब : बिहार ले जाने का था इरादा गाजियाबाद पुलिस ने किया फेल

Ghaziabad police caught the Rs 48 lakh demanded on demand in NCR
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2025 17:04:30 IST

Ghaziabad News : क्राइम ब्रांच पलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद (Police Commissionerate Ghaziabad) द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले 1 तस्कर को अरेस्ट किया है। जिससे 44 लाख रूपये कीमत की अवैध शराब वह एक बंद बॉडी का कैंटर बरामद (Ghaziabad Police Arrested) किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एनसीआर में ऑन डिमांड चंडीगढ़ से इंग्लिश शराब में बनाई गई थी जिसे अलग-अलग स्थान पर सप्लाई किया जाना था। एडिशनल डीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने इस घटना का खुलासा किया है।

बंद बॉडी कैंटर में लाई गई शराब

क्राइम ब्रान्च के इंस्पेक्टर अब्दुर रहमान सिद्दीकी द्वारा चंडीगढ़ से अवैध शराब लाने वाले एक आरोपी को अरेस्ट किया है। मैकडॉवेल नम्बर-1 ब्राण्ड की अवैध अग्रेजी शराब की तस्करी कर लाई जा रही कुल 600 पेटी बरामद हुई। तस्करी कर लाई जा रही बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग 44 लाख है। जो सिर्फ चंडीगढ़ में ही बिक्री हेतु अधिकृत है।

छठी फेल अनूप कई राज्यों में तस्कर

पूछताछ पर आरोपी अनूप सिंह ने बताया कि वह छठी फेल है,पढ़ाई छोड़ने के बाद इसने ड्राईविंग का काम सीखा तथा पिछले 20 वर्षों से ट्रक ड्राईविंग का काम करता है। ट्रक ड्राईविंग के काम में ज्यादा आमदनी ना हो पाने व ज्यादातर बाहर रहने के कारण अनूप सिंह परेशान रहने लगा।2021 में अनूप सिंह जीन्द हरियाणा के रहने वाले राममेहर के सम्पर्क में आया जो बिहार सरकार द्वारा अपने राज्य में शराब की बिक्री बैन किये जाने के कारण हरियाणा, पंजाब व हिमाचल प्रदेश से अवैध शराब तस्करी करके बिहार सप्लाई करता था।

हरियाणा, पंजाब व हिमाचल प्रदेश से बिहार तक होती थी सप्लाई

जिसमें उसको काफी फायदा होता था उसको ऐसे ड्राईवर की आवश्यक्ता थी जो उसके शराब की तस्करी की गाडियों को बिहार पहुँचा सके। शराब तस्करी के काम में ज्यादा आमदनी होने के कारण अनूप सिह राममेहर के साथ अवैध शराब तस्करी का काम करने लगा तथा राममेहर के द्वारा हरियाणा, पंजाब व हिमाचल प्रदेश से तस्करी की गयी अवैध शराब को बिहार पहुंचाने लगा। प्रत्येक चक्कर के 50 हजार मिलते थे।

बिहार से जा चुका है जेल

मार्च 2023 मे अनूप सिह बिहार मे अवैध शराब की तस्करी करने में जिला सहरसा बिहार से जेल चला गया। करीब 8-9 माह जेल में रहने के बाद अनूप सिंह जेल से छूटकर भोला निवासी हसनगढ जनपद रोहतक हरियाणा व रामनिवास निवासी झुन्झुनु राजस्थान के सम्पर्क में आया। जो साथ मिलकर हरियाणा व पंजाब से अवैध शराब तस्करी करके बिहार भेजते थे, शराब तस्करी के काम में ज्यादा आमदनी के लालच में अनूप सिंह पुनः शराब तस्करी में लिप्त हो गया और वह भोला और रामनिवास के द्वारा ज्यादा पैसे देने के कारण उनके साथ मिलकर अवैध शराब की तस्करी कर बिहार पहुंचाने लगा। जिससे काफी आमदनी होने लगी। शराब तस्करी के लिये यह कैंटर रामनिवास ने थाणे महाराष्ट्र के पते पर लिया था। इसी अनूप सिंह को गाजियाबाद पुलिस ने 12 मार्च को मुरादनगर से 500 पेटी शराब के साथ पकड़ा था।

जेल से बाहर आकर फिर शुरू किया धंधा

जिसमें 2 माह 14 दिन जेल में रहने के बाद अनूप जेल से बाहर आया था कुछ दिन अपने भाई की परचून की दुकान पर बैठने के बाद वह फिर विजयपाल निवासी रोहतक के सम्पर्क में आया और दोबारा अवैध शराब की तस्करी में लिप्त हो गया। अनूप सिंह व विजयपाल ने कैंटर बन्द बॉडी किराये पर ले रखा है। शराब को ट्रक में लोड करने के बाद उसको बन्द करके सील लगा देते है। बिहार में शराब बन्दी होने के कारण शराब तस्करी में काफी आमदनी होती है जिससे ये लोग अपने घर के खर्चे व अपने शौक पूरे करते है। कई राज्यों में शराब को सप्लाई किया जाता है।

ऋषभ भारद्वाज संवाददाता गाजियाबाद

ये भी पढ़ें-  ग्रेटर नोएडा में बनेगा शानदार आशियाना! CRC ग्रुप ने लॉन्च किया 1500 करोड़ का लग्जरी प्रोजेक्ट

Tags