Ghaziabad schools will remain closed till this date
Ghaziabad News : गाजियाबाद में छात्रों के लिए राहत की खबर है। दरअसल, जिलाधिकारी दीपक मीणा (Deepak Meena) ने कावड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के चलते जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को 17 जुलाई से 23 जुलाई तक बंद (School Closed) करने का आदेश जारी किया है।
डीएम दीपक मीणा के आदेश के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय (हाई स्कूल), इंटर कॉलेज, सीबीएसई बोर्ड के स्कूल, आईसीएसई बोर्ड के स्कूल, उच्च शिक्षण संस्थान (कॉलेज), मदरसा बोर्ड के संस्थान, संस्कृत बोर्ड के विद्यालय, प्राविधिक शिक्षा संस्थान सभी संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी ने यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है। कावड़ यात्रा के दौरान सड़कों पर भीड़ रहती है और स्कूली बसों के आवागमन में परेशानी हो सकती है।सभी शिक्षण संस्थान 17 जुलाई 2025 से 23 जुलाई 2025 तक पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। यह आदेश जिलाधिकारी के दिनांक 15.07.2025 के निर्देशों के अनुपालन में जारी किया गया है।
आदेश के अनुसार सभी प्राथमिक, माध्यमिक, सीबीएसई/आईसीएसई, प्राविधिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और मदरसा/संस्कृत बोर्ड के प्राचार्यों, प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि वे इस आदेश का कड़ाई से पालन करें। यह फैसला मुख्य रूप से बच्चों की सुरक्षा और स्कूल बसों के आवागमन में होने वाली समस्याओं को देखते हुए लिया गया है। कावड़ यात्रा के दौरान सड़कों पर भारी भीड़ होती है जिससे परिवहन व्यवस्था प्रभावित होती है। अभिभावकों से अनुरोध है कि वे इस सूचना को ध्यान में रखें और अपने बच्चों को स्कूल न भेजें।
ये भी पढ़े- यश दयाल को यौन उत्पीड़न मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर रोक
उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों को खुशखबरी मिलने वाली है।अटकी हुई…
Changur Baba Case : जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के मामले थम नहीं रहे हैं। नोएडा…
सावन का महीना हिंदू धर्म में बहुत पवित्र और शुभ माना जाता हैं। यह महीना…
आज के समय में दिल का दौरा (Heart Attack) आम हो गया है, इस गंभीर…
Noida police Encounter : फेस-2 थाना क्षेत्र में आज नोएडा पुलिस (Noida Police) और निर्माणाधीन…
बीते कुछ दिनों से लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं।…