Ghaziabad Police
Ghaziabad News : गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सावन के पावन महीने में शुरू होने वाली इस धार्मिक यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है, जिसके तहत भारी और हल्के वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था लागू की गई है।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, 11 जुलाई 2025 की रात 10 बजे से गाजियाबाद शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यह कदम कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा और यातायात को निर्बाध बनाए रखने के लिए उठाया गया है। भारी वाहनों के लिए पहले ही रूट डायवर्जन प्लान जारी किया जा चुका है, जिसके तहत ट्रकों, बसों और अन्य भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजरना होगा।
कांवड़ यात्रा के दौरान बढ़ती भीड़ और ट्रैफिक को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने हल्के वाहनों के लिए भी रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है। 17 जुलाई 2025 की रात 10 बजे से हल्के वाहनों, जैसे कारों और दोपहिया वाहनों, के लिए भी विशेष डायवर्जन लागू होगा। इस संबंध में बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने हल्के वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्लान जारी किया,
सावन के महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालु हरिद्वार और अन्य तीर्थ स्थानों से गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ते हैं। गाजियाबाद, जो दिल्ली-एनसीआर का एक प्रमुख शहर है, इस दौरान कांवड़ियों का प्रमुख पड़ाव रहता है। इसीलिए, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस ने पहले से ही रणनीति तैयार की है।
Bihar Election : आरजेडी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav)…
Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 1.166 किलोग्राम अफीम के साथ एक…
Lucknow News : उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों पर ले…
Ghaziabad News : क्राइम ब्रांच पलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद (Police Commissionerate Ghaziabad) द्वारा अवैध शराब की…
Noida Crime News : सेक्टर-75 में स्थित स्पेक्ट्रम मॉल में थाई रेजिडेंट से मारपीट का…
Swachhta Survey 2025 : स्वच्छ भारत मिशन में नोएडा बना नंबर-1, गाजियाबाद की रैंकिंग में…