• होम
  • दिल्ली/NCR
  • Weather Update : बारिश की उम्मीद या गर्मी का असर? देखें दिल्ली में आज का मौसम

Weather Update : बारिश की उम्मीद या गर्मी का असर? देखें दिल्ली में आज का मौसम

Delhi NCR weather update
inkhbar News
  • Last Updated: July 15, 2025 10:11:00 IST

Weather Update : दिल्लीवासियों को आज मौसम में हल्की राहत मिल सकती है, लेकिन उमस और गर्म हवाओं से पूरी तरह बचाव नहीं होगा। राजधानी में कम से कम तापमान करीब 26.5 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना रह सकता है, जबकि दिन चढ़ने के साथ अधिक तापमान 28.4 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। हालांकि, मौसम अनुभवियों का कहना है कि पूरे दिन का बीच का तापमान करीब 31.7 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जिससे गर्मी का एहसास बना रहेगा।

दिन के समय दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने वाली हवाएं 12 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से बहेंगी। यह हवाएं भले ही बहुत तेज़ नहीं हों, लेकिन इनमें नमी बहुत होगी, जिससे उमस बढ़ सकती है। इसके अलावा दिन के कुछ हिस्सों में हवा की गति बढ़कर 25.6 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जो तापमान को थोड़ी राहत जरूर दे सकती है।

दिल्ली में बादलों की मौजूदगी रह सकती है, लेकिन बारिश की संभावना फिलहाल कम है। ह्यूमिडिटी लेवल के ऊंचा रहने के कारण दोपहर के समय शरीर पर चिपचिपाहट महसूस हो सकती है। ऐसे में अनुभवियों की सलाह है कि लोग हल्के और ढीले कपड़े पहनें, पानी खूब पिएं और धूप में बाहर निकलते समय सिर को ढक कर रखें। जो लोग सुबह या शाम की सैर पर जाते हैं, उनके लिए समय सहायक रहेगा। वहीं, दोपहर के समय धूप और गर्म हवाओं से बचना बेहतर होगा।

सेहत और सुरक्षा की कुछ टिप्स:

  1. बहुत पानी पिएं,और शरीर को हाइड्रेट रखें।
  2. छात्रों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखें उन्हें आज तेज धूप व उमस से बचाएं।
  3. हल्के,ढीले और कॉलर वाले कपड़े पहनें।
  4. बाहर निकलने से पहले छाता और टोपी साथ रखें, जिससे बारिश और धूप दोनों से बचाव हो।
  5. धूप में बाहर निकलते समय सनस्क्रीन लगाना न भूलें।