News India 24x7
  • होम
  • दिल्ली
  • Khan Sir reception : यहां हुई खान सर की रिसेप्शन पार्टी, घूंघट की आड़ में मुस्कुराती दिखीं मिसेज खान

Khan Sir reception : यहां हुई खान सर की रिसेप्शन पार्टी, घूंघट की आड़ में मुस्कुराती दिखीं मिसेज खान

खान सर शादी
inkhbar News
  • Last Updated: June 3, 2025 11:50:31 IST

New Delhi : देशभर में अपना पढ़ाने के स्टाइल से मशहूर खान सर (Khan Sir) को कौन नहीं जानता। वह अपने पढ़ाने के तरीके से वायरल होते रहते हैं। ऐसे में फिर खान सर वायरल हो रहे हैं लेकिन इस बार वो किसी बयान की वजह से नहीं। चुपके से की गई शादी वजह से वायरल हो रहे हैं जी हां, खान सर ने चुपके से शादी रचाई है। किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। इसके बाद दो जून को उन्होंने राजधानी पटना में रिसेप्शन पार्टी दी है। जिसमें बड़े नेता, अभिनेता और कई महान हस्तियां पहुंची। इस दौरान उनकी पत्नी ने घूंघट डाला हुआ था जो काफी चर्चा का विषय बन गया है।

News India 24x7

ये महान हस्तियां रहीं मौजूद

आपको बता दें कि खान सर की पत्नी का नाम एएस खान खान है। शादी के बाद 2 जून को खान सर ने अपनी जिंदगी की शुरुआत से पहले एक धमाकेदार पार्टी दी है। जिसमें बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, नितीश मिश्रा, केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण निषाद और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी, तेजस्वी यादव समेत कई राजनीतिक हस्ती शामिल हुए। पार्टी में फेमस सिंगर साबरी ब्रदर्स ने समा बांध दिया। इस मौके पर खाने सर की फैमली भी सामने आई है। उनके माता-पिता और वाइफ मेहमानों मिले । सभी ने उनको इसकी बधाई भी दी है। लेकिन इन सब में सबसे फोकस करने वाली बात थी। दुल्हन को घूंघट जो पूरी पार्टी में नहीं दिखा।

News India 24x7

लाइव क्लास में बच्चों की दी शादी की जानकारी

लाइव क्लास में खान सर अपने स्टूडेंट से जुड़ते है। इस दौरान वह बच्चों से बात भी करते हैं। लाइव में ही खान सर ने अपनी शादी का खुलासा किया था। एक दिन क्लास के दौरान अचानक उन्होंने कहा, ‘मैंने आप लोगों को एक बात नहीं बताई… जब भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात थे, उसी दौरान मेरी शादी हुई.’ यह सुनने के बाद सभी खुशी से झूमने लगे।

News India 24x7