News India 24x7
  • होम
  • दिल्ली
  • पाकिस्तानी दूतावास में ज्योति के साथ पार्टी, जानिए कौन है देश को धोका देने वाला जासूस जसबीर सिंह

पाकिस्तानी दूतावास में ज्योति के साथ पार्टी, जानिए कौन है देश को धोका देने वाला जासूस जसबीर सिंह

जसबीर सिंह
inkhbar News
  • Last Updated: June 4, 2025 17:45:56 IST

New Delhi : पहलगाम हमले के बाद भारत की सुरक्षा एजेंसी लगातार देश के गद्दारों को कौने-कौने से निकालकर सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। भारत के धोखा देकर पाकिस्तान का साथ देना वालों को अब बक्सा नहीं जाएगा। अब तक ऐसा करने वाले कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ज्योति की गिरफ्तारी ने देश में तहलका मचा दिया। धीरे-धीरे ज्योति के साथियों तक भी एजेंसी पहुंच रही हैं। एक-एक कर सभी गद्दारों पर कार्रवाई करने की नीति में आज ज्योति के दोस्त एक और यूट्यूबर जसबीर सिंह को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर मोहाली कोर्ट के सामने पेश कर लिया है। गिरफ्तार जसबीर सिंह पर पाकिस्तान के इस्लामाबाद के अधिकारियों के साथ जुड़े होने के आरोप में पकड़ा गया है।

पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​की तरह ही जसबीर भी दानिश के बुलाने पर दिल्ली स्थित दूतावास में पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल हुआ था।

कौन है जसबीर सिंह

भारत को धोखा देकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला जसबीर सिंह पंजाब के रूपनगर जिले का रहने वाला है। जसबीर सिंह का (JaanMahal video) नाम से यूट्यूब पर चैनल है। जिसमें उसके 1.1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर भी हैं। जसबीर सिंह अपने  चैनल पर मलेशिया, मालदीव और कई देशों में अपनी यात्राओं का वीडियो बनाकर अपलोड किया है। पंजाब पुलिस के मुताबिक, जसबीर ने ज्योति की तरह ही पाकिस्तान की यात्रा की है। वह तीन साल में तीन बार 2020, 2021 और 2024 में पाकिस्तान गया था।

ज्योति के साथ घूमा पाकिस्तान

जसबीर और ज्योति मल्होत्रा कई बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुके है। जसबीर सिंह पाकिस्तान में कई संस्थाओं के संपर्क में थे और प्रारंभिक तौर पर उससे 150 पाकिस्तानी संपर्क थे, जिनमें से कई पाकिस्तान के जाने-माने खुफिया ऑपरेटिव (PIOs) थे। ये खुफिया लोग ज्योति मल्होत्रा ​​के संपर्क में भी थे। ज्योति और जसबीर दोनों एक साथ ट्रैवल ब्लॉगर के तौर पर पाकिस्तान की यात्रा पर गए थे। दोनों के खिलाफ कड़े सुबूत हैं, जो इस बात को पुख्ता करते हैं।