15 फुट गहरा गड्ढा
Noida News : नोएडा में सोमवार की सुबह हुई हल्की बारिश ने एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के मानसून की तैयारियों के दावों की पोल खोल दी है। बारिश के तुरंत बाद शहर के पॉश इलाके सेक्टर-100 के पास मुख्य सड़क अचानक धंस गई, जिससे बीच सड़क पर 15 फुट गहरा और 12 फुट चौड़ा गड्ढा बन गया। उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले नोएडा में प्राधिकरण इंफ्रास्ट्रक्चर की तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
जानकारी के मुताबिक, पाथवे स्कूल के नजदीक स्थित सर्विस रोड पर यह हादसा सुबह की बारिश के बाद हुआ। स्थानीय लोगों द्वारा खींचे गए वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें सड़क पर बने विशाल गड्ढे को देखा जा सकता है। इस घटना के कारण स्कूली बच्चों को ले जाने वाले अभिभावकों और आम राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है और आसपास के निवासियों में जानमाल के नुकसान का डर बना हुआ है।
नोएडा प्राधिकरण हर साल मानसून से पहले जलभराव और सड़कों की मरम्मत को लेकर व्यापक तैयारियों का दावा करता है। लेकिन हल्की बारिश के बाद ही सड़क का इस तरह धंसना दर्शाता है कि सारी तैयारियां केवल कागजों तक सीमित हैं। स्थानीय निवासी इस घटना को नोएडा प्राधिकरण की घोर लापरवाही बता रहे हैं। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, “यह बेहद खतरनाक स्थिति है। अगर कोई व्यक्ति या वाहन इस गड्ढे में गिर जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है।”
निवासी अब नोएडा प्राधिकरण से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोग चाहते हैं कि इस गड्ढे को जल्द से जल्द भरा जाए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए उचित व्यवस्था की जाए।
Noida Crime News : सेक्टर-75 में स्थित स्पेक्ट्रम मॉल में थाई रेजिडेंट से मारपीट का…
Swachhta Survey 2025 : स्वच्छ भारत मिशन में नोएडा बना नंबर-1, गाजियाबाद की रैंकिंग में…
मुख्यमंत्री ने भारतीय परंपरा में जनजातीय समाज की भूमिका पर भी प्रकाश डाला.उन्होंने कहा कि…
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक बार फिर अपने नेक फैसले से सबका दिल जीत…
रियल एस्टेट की दुनिया से एक बड़ी खबर आई है। CRC ग्रुप ने ग्रेटर नोएडा…
CM Yogi Adityanath : दो दिन के वाराणसी दौरे के दौरान सीएम योगी ने बड़ा…