traffic police
Noida News : नोएडा से दिल्ली सफर करने वाले लोगों के लिए काम की खबर है। अपने वाहनों से यात्रा करने वालों को 15 दिन तक परेशानी झेलनी पड़ सकती है। दरअसल, ट्रैफिक पुलिस ने कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर से ओखला पक्षी विहार तक की रोड को पूरी तरह बंद करने का फैसला ले लिया है। चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैफिक रोक-रोककर कांवड़ियों को सड़क पार कराई जाएगी।
कालिंदी कुंज रोड पर दिल्ली से आने वाली एक लेन को भी वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 11 जुलाई से 25 जुलाई तक यह लागू होगा। बताया जा रहा है कि 15 जुलाई के आसपास ही नोएडा में कांवड़िये पहुंचेंगे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कांवड़ियों की संख्या बढ़ते ही डायवर्जन की योजना लागू कर दिया जाएगा।
डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि काफी सावन में कांवड़िये नोएडा होकर दिल्ली, यूपी के मथुरा, आगरा, हरियाणा के फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल आदि की ओर जाते हैं। इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश के कांवड़िये भी नोएडा से होकर जाते हैं। कांवड़िये नोएडा में चिल्ला बॉर्डर के जरिए वेश करते हैं। इसके बाद ओखला पक्षी विहार होते हुए कालिंदी कुंज से अलग-अलग जगहों को चले जाते हैं। कांवड़ियों के सुरक्षित आवागमन को देखते हुए यह मार्ग वाहनों के लिए बंद रखा जाएगा।
डीसीपी ने बताया कि चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी, कालिंदी कुंज, परी चौक, अलीगढ़, बुलंदशहर आदि स्थानों से मालवाहक वाहन नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस वे होकर दिल्ली, मेरठ एक्सप्रेसवे होकर जाते हैं। अब 11 जुलाई से वाहनों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल होकर भेजा जाएगा। इस बार सावन की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है।
Swachhta Survey 2025 : स्वच्छ भारत मिशन में नोएडा बना नंबर-1, गाजियाबाद की रैंकिंग में…
मुख्यमंत्री ने भारतीय परंपरा में जनजातीय समाज की भूमिका पर भी प्रकाश डाला.उन्होंने कहा कि…
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक बार फिर अपने नेक फैसले से सबका दिल जीत…
रियल एस्टेट की दुनिया से एक बड़ी खबर आई है। CRC ग्रुप ने ग्रेटर नोएडा…
CM Yogi Adityanath : दो दिन के वाराणसी दौरे के दौरान सीएम योगी ने बड़ा…
सावन का महीना आते ही शिव भक्तों हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिव मंदिरों में चढ़ाने…