• होम
  • दिल्ली/NCR
  • गाजियाबाद में नॉनवेज रेस्टोरेंट्स होंगे बंद! सावन में हिंदू रक्षा दल ने की सरकार से मांग

गाजियाबाद में नॉनवेज रेस्टोरेंट्स होंगे बंद! सावन में हिंदू रक्षा दल ने की सरकार से मांग

Non-veg restaurants will be closed in Ghaziabad
inkhbar News
  • Last Updated: July 17, 2025 14:45:29 IST

Kanwar yatra : गाजियाबाद के वसुंधरा में सावन के पवित्र माह के मद्देनजर हिंदू रक्षा दल (Hindu Raksha Dal) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को वसुंधरा स्थित केएफसी और नज़ीर जैसे मांसाहारी रेस्टोरेंट के बाहर प्रदर्शन किया। संगठन ने मांग की कि कावड़ मार्ग के समीप स्थित इन रेस्टोरेंट्स को सावन माह के दौरान बंद रखा जाए। कांवड़ यात्रा (Kanwar yatra) को सुगम बनाने के लिए प्रदेश में पुलिस प्रशासन लगातार काम कर रहा है। इस यात्रा में हिन्दू लोग बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

हिंदू रक्षा दल ने जमकर लगाए नारे

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कावड़ यात्रा और सावन के धार्मिक महत्व को देखते हुए रेस्टोरेंट्स द्वारा मांस की बिक्री धार्मिक भावनाओं को आहत करती है। हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने केएफसी का शटर जबरन बंद कराया और चेतावनी दी कि यदि सावन के दौरान इन प्रतिष्ठानों में मांस की बिक्री जारी रही, तो वे बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे। मौके पर मौजूद होकर लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की है।

प्रशासन से की मांग

हिंदू रक्षा दल ने प्रशासन से मांग की है कि कांवड़ मार्ग के 100 से 200 मीटर के दायरे में आने वाले सभी मांसाहारी रेस्टोरेंट्स को सावन महीने में बंद रखा जाए, ताकि श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान किया जा सके। हालांकि, इस मामले में प्रशासन या रेस्टोरेंट मालिकों की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई ।

गाजियाबाद- कपिल मेहरा

ये भी पढ़ेगाजियाबाद में 8 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास, महापौर सुनीता दयाल ने दिखाई हरी झंडी