symbolic image
Ghaziabad News : कावंड़ यात्रा के लिए किए जा रहे सुरक्षा इंतजामों की हकीकत उस वक्त सामने आ गई, जब मेरठ रोड पर नमो भारत पिलर संख्या 597 के पास स्ट्रीट लाइट के खंभे में करंट उतरने से एक राहगीर की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, कावंड़ यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए सभी विभाग अलर्ट मोड पर हैं। नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट के खंभों को प्लास्टिक से कवर किया हुआ है। बावजूद इसके, सोमवार सुबह पिलर संख्या 597 के पास स्ट्रीट लाइट के खंभे में करंट उतर रहा था। खंभे के आसपास जलभराव होने से स्थिति और खतरनाक हो गई थी।
सुबह करीब 6:50 बजे दो राहगीर सड़क पार कर रहे थे। दोनों को हल्का झटका लगा, लेकिन बिहार के सारन जिले के बंगरा डुमरर्शन निवासी शत्रुघ्न प्रसाद (31) करंट की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि ऊर्जा निगम की 11 केवी हाईटेंशन लाइन स्ट्रीट लाइट के खंभे के ऊपर से गुजारी गई है। नियमों के खिलाफ खंभे पर इंसुलेटर लगाकर तारों को टाइट किया गया, जिससे करंट खंभे में उतरा और हादसा हुआ। वहीं, जोन तीन के मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल ने दावा किया कि अगर 11 केवी लाइन के कारण करंट उतरता, तो दोनों राहगीरों की जान चली जाती। उन्होंने स्ट्रीट लाइट के खंभे से निकले तारों को हादसे की वजह बताया
एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि मेरठ रोड पर टाटा मोटर्स शोरूम के पास एक शव पड़ा है। पुलिस को शव के पास जाने पर हल्का झटका लगा। शटडाउन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक की पहचान शत्रुघ्न प्रसाद के रूप में हुई। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि शत्रुघ्न और एक अन्य युवक सुबह 6:50 बजे ट्रक से उतरकर पैदल जा रहे थे। बारिश के कारण सड़क किनारे जलभराव था। स्ट्रीट लाइट के खंभे के पास से गुजरते वक्त शत्रुघ्न को करंट लगा और उनकी मौत हो गई।
कपिल मेहरा- गाजियाबाद
Bihar Election : आरजेडी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav)…
Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 1.166 किलोग्राम अफीम के साथ एक…
Lucknow News : उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों पर ले…
Ghaziabad News : क्राइम ब्रांच पलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद (Police Commissionerate Ghaziabad) द्वारा अवैध शराब की…
Noida Crime News : सेक्टर-75 में स्थित स्पेक्ट्रम मॉल में थाई रेजिडेंट से मारपीट का…
Swachhta Survey 2025 : स्वच्छ भारत मिशन में नोएडा बना नंबर-1, गाजियाबाद की रैंकिंग में…