News India 24x7
  • होम
  • दिल्ली
  • इस समर वेकेशन आपका भी है घूमने का प्लान, NCR से कुछ घंटो की दूरी पर इन जगहों को करें एक्सप्लोर

इस समर वेकेशन आपका भी है घूमने का प्लान, NCR से कुछ घंटो की दूरी पर इन जगहों को करें एक्सप्लोर

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2025 13:26:39 IST

Delhi NCR : गर्मी की छुट्टियां पड़ते ही दिल्ली एनसीआर के लोग पहाड़ों की तरफ रुख करने लगते हैं। लेकिन हर किसी के पास लंबी छुट्टी हो ये तो जरूरी नहीं है। ऐसे में अगर आप भी नोएडा एनसीआर के करीब घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर है। दिल्ली एनसीआर से कुछ ही दूरी पर कई जगह है जहां आप घूम सकते हैं। ये जगह नजदीक होने के साथ-साथ पॉकेट फ्रेंडली भी हैं। मानसून शुरू होने वाला है, बारिश में ये जगह काफी सुंदर लगती हैं…. यहां जाकर आप बेहतरीन मौसम का मजा ले सकते हैं….

मानेसर

मानेसर अपनी खूबसूरती के लिए काफी फेमस है। दिल्ली से मानेसर की दूरी करीब डेढ़ घंटे की है। यहां आपको झील से लेकर हेरिटेज विलेज और पहाड़ तक देखने को मिलंगे। साथ ही यहां पर सुंदर नेचर के नजारे देखने को भी मिलेंगे। बारिश के समय यह जगह और भी खूबसूरत हो जाती है। यहां पर आपको कई तरीके की एटीविटी भी करने को मिलेंगी। यहां जाने के लिए आपको दिन, समय और खर्चे के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। आसानी से आप यहां पहुंच सकते हैं।  

    नीमराणा फोर्ट

    नीमराणा फोर्ट दिल्ली से 123 किलोमीटर दूरी पर है। यहां पहुंचने के लिए आपको मात्र ढाई घंटे ही लगेंगे। यहां पर आपको बेहतरीन किले भी दिखने को मिलेंगे। किलों से साथ आपको लजरी होटल भी देखने को मिलेंगे। बारिश में किलों की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है। फैमिली और फ्रेंड के साथ इस जगह की सैर पर जा सकते हैं।

    तिजारा फोर्ट

    नीमराणा जाने वाले रास्तों पर आपको और भी किले देखने को मिलते हैं। इसी तरह तिजारा फोर्ट के आसपास काफी हरियाली और छोटे पहाड़ हैं। नजदीक होने की वजह से आप कम समय में इस स्पोट पर भी जा सकते हैं। बारिश के मौसम में इन जगहों पर आराम से घूमा जा सकता है।

    News India 24x7

    नूंह के नजारे

    अरावली की पहाड़ियां कितनी सुंदर है ये तो आप जानते ही हैं। यहीं पर बसा नूंह भी घूमने और नेचर लवर के लिए परफेक्ट है। दिल्ली में रहकर छोटी ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो इन जगहों पर जरूर जाएं।

    News India 24x7

    अलवर

    राजस्थान की दिल्ली एनसीआर से दूरी ज्यादा नहीं हैं। अलवर भी घूमने की जगहों में शुमार है। बारिश में चमकते अलवर के फोर्ट को देखने जा सकते हैं। अलवर जाने के लिए आपको सिर्फ 3 घंटे का समय लगता है। इसलिए जुलाई के समय ज्यादा टूरिस्ट यहां घूमने के लिए आते हैं।