• होम
  • दिल्ली/NCR
  • PM Kisan Yojana : अब किसान होंगे मालामाल, इस बार इतने रुपये खाते में आएंगे, जाने पूरी अपडेट

PM Kisan Yojana : अब किसान होंगे मालामाल, इस बार इतने रुपये खाते में आएंगे, जाने पूरी अपडेट

PM Kisan Yojna 2025
inkhbar News
  • Last Updated: July 15, 2025 14:12:30 IST

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) केंद्र सरकार की एक बड़ी योजना है, जिसमें देश के सभी छोटे किसानों को हर साल ₹6,000 की सहायता दी जाती है। यह रकम किसानों के बैंक खातों में सीधे तीन किस्तों में भेजी जाती है हर 4 महीने में ₹2,000। अब तक सरकार ने किसानों को 19 किस्त दे दी हैं,और अब सभी को 20वीं किस्त का इंतजार है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह किस्त जुलाई 2025 के आखिरी हफ्ते या अगस्त के पहले हफ्ते में आ सकती है। हालांकि अभी तक सरकार ने इसकी तारीख नहीं बताई है।

किन्हें मिलेगा पैसा?

1.जिन किसानों ने योजना के तहत सही तरीके से रजिस्ट्रेशन करवाया है।
2.जिनका e-KYC पूरा हुआ है।
3.जिनका नाम लाभार्थी सूची (Beneficiary List)में शामिल है।

क्या है e-KYC और क्यों जरूरी है?

सरकार ने e-KYC जरूरी कर दिया है ताकि लाभ सिर्फ सही किसानों को ही मिले। जिन किसानों ने e-KYC नहीं कराई है,उन्हें किस्त नहीं मिलेगी।और तो और आप इसेऑनलाइन PM Kisan वेबसाइट से और तो और अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर पूरा कर सकते हैं।

अपना स्टेटस कैसे चेक करें?

1.वेबसाइट पर जाएं: https://pmkisan.gov.in
2.“Beneficiary Status” पर क्लिक करें
3.अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट नंबर डालें
4.आपकी स्थिति स्क्रीन पर दिख जाएगी

कुछ जरूरी बातें:

1.20वीं किस्त जुलाई-अगस्त में आने की संभावना है
2. ₹2,000 की रकम DBT (Direct Benefit Transfer) से खाते में आएगी।
3.e-KYC और लिस्ट में नाम होना जरूरी है।
4.स्टेटस ऑनलाइन चेक करते रहें।

यह भी पढ़े: सौबिन शाहिर ने पूजा हेगड़े से चुराई लाइमलाइट, ‘Coolie’ के गाने ‘मोनिका’ में मचाई धूम