News India 24x7
  • होम
  • दिल्ली
  • Raja Raghuvanshi Murder Case : सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद पर राजा के परिजनों को शक, कर डाली नार्को टेस्ट की मांग..

Raja Raghuvanshi Murder Case : सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद पर राजा के परिजनों को शक, कर डाली नार्को टेस्ट की मांग..

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 18, 2025 11:42:08 IST

New Delhi : शादी के बाद पति को अपने ही प्रेमी से मरवाने वाली सोनम रघुवंशी का भाई इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। अपनी बहन की इस हरकत के बाद सोनम का भाई गोविंद राजा के परिवार से मिल रहा है। इस हत्या में उसके परिवार का नाम न आए इससे बचने के लिए वह लगातार अपनी सफाई दे रहा है। कई का कहना है कि गोविंद सेफ गेम खेल रहा है। अब इसमें सावल ये खड़ा होता है कि आखिर उसने सोनम के रिटर्न टिकट न कराने और शादी के गहने हनीमून पर ले जाने की बात क्यों छुपाई इस बात के बाद गोविंद पर भी शक की सुई अटक रही है।

गोविंद के बारे में राजा की मां का बड़ा बयान  

इस घटना में सोनम का भाई कभी राजा की मां को गले लगाकर रो रहा है तो कभी अपनी बहन को फांसी की सजा देने के लिए कहता दिखाई दे रहा है। इन सब में अब सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर गोविंद का इरादा क्या है। क्या गोविंद वाकई में अच्छा इंसान है या बनने की कोशिश कर रहा है। ऐसा करके बहन सोनम के कारण परिवार पर आए संकट को भी गोविंद ‘आपदा में अवसर’ की तरह यूज करने में लगा हुआ है। राजा की मां का कहना है कि बिना बुलाए राजा की तेरहवीं पर भी वह जा पहुंचा। उसका इस तरह आना-जाना अब राजा के परिजनों को भी खटकने लगा है और उन्होंने गोविंद के नार्को टेस्ट की मांग भी कर डाली है। मीडिया ट्रायल में भी गोविंद सोनम और राज को भाई बहन बता दिया था। वहीं दूसरी तरफ राज और सोनम के अवैध संबंध की बात सामने आई है।

जानें गोविंद का सेफ गेम

–  सोनम की वजह से परिवार को भी कहीं समाज और कानून का बहिष्कार न झेलना पड़े, इसलिए वह राजा के परिवार के साथ खड़ा हो गया।

– गोविंद की बालाजी फर्म का नाम हवाला कारोबार में उछला है। ऐसा करके वह कहीं अपनी फर्म की जांच से वह संबंधित विभागों का ध्यान हटाना चाहता है।

– राज और सोनम को भाई बहन बताकर गोविंद ने शिलांग पुलिस के लव ट्रायंगल की थ्योरी को गलत साबित करने की कोशिश की, ताकि इस केस के ट्रायल के दौरान कोर्ट में सोनम को लेकर गलत दावे कर सकता है, हालांकि शिलांग पुलिस ने आरोपी सोनम रघुवंशी की मेडिकल जांच के मेघालय इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ न्यूरोसाइंस से भी कराई है।