Rekha Gupta : बीते दिनों खबर आई कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नए सरकारी आवास की मरम्मत पर PWD द्वारा 60 लाख रुपए खर्च किया जाएगा.लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी टेंडर में हुए इस खुलासे को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है.लेकिन अब इस मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है.एक आधिकारिक दस्तावेज में कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने कुछ प्रशासनिक कारणों से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आधिकारिक आवास के लिए 60 लाख रुपये के नवीनीकरण टेंडर को रद्द कर दिया.
ज्ञात हो कि सीएम गुप्ता को लोक निर्माण विभाग ने राज निवास मार्ग पर दो बंगले आवंटित किए थे,एक उनके आवास के लिए और दूसरा कैंप कार्यालय के लिए. उन्होंने पिछले हफ़्ते अपने कैंप कार्यालय का उद्घाटन भी किया था.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीएम के आधिकारिक आवास को उन्नत करने के लिए प्रस्तावित रिनोवेशन जिसे अब स्थगित कर दिया गया है में व्यापक विद्युत फिटिंग शामिल थी,इनमें 14 एयर कंडीशनर,कई टेलीविजन और अन्य विद्युत फिटिंग शामिल थीं.
इस बीच अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली मंत्रिमंडल ने एकीकृत जिला परियोजना निधि और जिला परियोजना निधि योजनाओं को मंजूरी दे दी है और उनके कार्यान्वयन के लिए 53 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.उन्होंने कहा कि इन निधियों से सभी सरकारी जिलों में छोटी लेकिन आवश्यक विकास परियोजनाएं आसानी से और नौकरशाही बाधाओं के बिना पूरी की जा सकेगी.
इस पहल को प्रदर्शन, सुधार और परिवर्तन के सुशासन मंत्र पर आधारित बताते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार का लक्ष्य प्रणाली का विकेंद्रीकरण करना है ताकि विकास परियोजनाएं हर स्तर पर शीघ्रता से पूरी की जा सकें.