Ghaziabad News : गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना (Ghaziabad Police) क्षेत्र में हुई 38 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट की वारदात का गाजियाबाद थाना इंदिरापुरम पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर शानदार तरीके से खुलासा किया है। इस हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन में पुलिस ने छह खूंखार लुटेरों को धर दबोचा, जिसमें मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली भी लगी। पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई ने पूरे एनसीआर में हड़कंप मचा दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, 14 जुलाई की रात को ग्रोसरी दुकान चलाने वाले प्रवेश बिश्नोई के साथ तीन बदमाशों ने इस सनसनीखेज लूट को अंजाम दिया था। लेकिन गाजियाबाद पुलिस ने बिना वक्त गंवाए तुरंत मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की। 16-17 जुलाई की रात वसुंधरा टी-प्वाइंट के पास रेलवे लाइन अंडरपास पर हुई नाटकीय मुठभेड़ में पुलिस ने तीन लुटेरों को दबोच लिया। इस दौरान दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिनसे 5 लाख रुपये बरामद किए गए। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अपने आठ अन्य साथियों के साथ मिलकर इस लूट की साजिश रचने का खुलासा किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन और लुटेरों को गिरफ्तार कर 18 लाख रुपये बरामद किए।
कुल 23 लाख रुपये, दो अवैध तमंचे, कारतूस और घटना में इस्तेमाल बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली। बाकी चार फरार लुटेरों की तलाश में पुलिस की टीमें दिन-रात छापेमारी कर रही हैं। इस लूट की स्क्रिप्ट बेहद फिल्मी अंदाज में लिखी गई थी। गिरफ्तार आरोपियों में नीतीश और मुकुल, जो पहले प्रवेश बिश्नोई की ग्रोसरी दुकान पर काम करते थे, ने अपने मालिक की रेकी की। उन्हें पता था कि प्रवेश अक्सर स्कूटी से भारी मात्रा में नकदी लाते हैं। इस जानकारी को इन दोनों ने अपने आठ साथियों के साथ साझा किया और लूट की पूरी साजिश रची। इन बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला है, जिनके खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं गाजियाबाद पुलिस और स्वाट टीम की इस शानदार कार्रवाई की जितनी तारीफ की जाए, कम है।
एडिशनल कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में पुलिस ने न सिर्फ इस सनसनीखेज लूट का खुलासा किया, बल्कि अपनी जान जोखिम में डालकर बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। उनकी त्वरित कार्रवाई, सूझबूझ और बहादुरी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि गाजियाबाद पुलिस अपराधियों के लिए काल है। एडिशनल कमिश्नर ने कहा हमारी टीम ने दिन-रात मेहनत कर इस लूट की वारदात को सुलझाया है। छह आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, और 23 लाख रुपये बरामद हो चुके हैं पुलिस टीम को इस खुलासे पर पुरस्कार राशि दी जाएगी। बाकी फरार बदमाशों की तलाश जारी है। गाजियाबाद पुलिस अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शेगी नहीं। “गाजियाबाद पुलिस की इस जोरदार कार्रवाई ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा का भरोसा जगाया है। अब सवाल यह है कि क्या बाकी फरार बदमाश भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे?
ऋषभ भारद्वाज संवाददाता गाजियाबाद
ये भी पढ़े- गाजियाबाद में नॉनवेज रेस्टोरेंट्स होंगे बंद! सावन में हिंदू रक्षा दल ने की सरकार से मांग