Shot in Ghaziabad
Ghaziabad News : कुत्तों को लेकर चल रहे विवादों के बारे में खबरें आती रहती हैं। खासकर डॉग लवर्स और हेटर्स को लेकर आपने कई बार सुना होगा। कई विवाद तो थानों तक भी पहुंचे है। वहीं कुछ दिनों पहले नोएडा में कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर हुए एक विवाद में शिकायतकर्ता कोर्ट पहुंच गया। लेकिन अब इन सब में सबसे चौंकाने वाला मामला गाजियाबाद से सामने आया है, जिसमें एक युवक ने कारोबारी के कुत्ते को घुमाने से मना करने पर गोली मार (Shot in Ghaziabad) दी। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। यह पूरा मामला गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के अगरोला गांव में मंगलवार शाम कुत्ता घुमाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद एक युवक ने कारोबारी के भाई को गोली मार दी। गोली पीड़ित के बाएं पैर में लगी है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अगरोला निवासी अरविंद बंसल का गांव के पास धागा बनाने का कारखाना है। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम वह अपने कारखाने में मौजूद थे। उनका छोटा भाई वीरेन्द्र कार से कारखाने की ओर आ रहा था। रास्ते में गांव निवासी अजय बंसल सड़क पर कुत्ता घुमा रहा था। कुत्ते को बांधकर घुमाने के लिए कहने पर अजय से वीरेन्द्र की कहासुनी हो गई। इसके बाद वीरेन्द्र कारखाने में आ गया। आरोप है कि कहासुनी के बाद अजय बंसल का बेटा विकी बंसल उर्फ थैली कारखाने पहुंचा और वीरेन्द्र के साथ गाली-गलौज करने लगा।
जब वीरेन्द्र ने इसका विरोध किया तो विकी ने उस पर पिस्टल से गोली चला दी, जो उसके बाएं पैर में जा लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर कारखाने में मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिससे आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल को नाईपुरा स्थित संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे जीटीबी अस्पताल, दिल्ली रेफर कर दिया है। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़ित के भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़े- गाजियाबाद में बिश्नोई से 38 लाख की लूट : पुलिस ने पर्दाफाश कर 6 शातिर लुटेरों को दबोचा
Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं। जहां…
Chirag Paswan: बिहार में लगातार हो रही हत्या की वारदातों से जहां राज्य में दहशत…
Nimisha Priya: यमन में निमिषा प्रिया की फांसी की सजा भले ही टल गई हो,लेकिन…
America-Iran: हाल ही में हुए इजरायल-ईरान युद्ध के दौरान अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु…
Maharashtra News: महाराष्ट् की सियासत में एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो…
Udaipur File : गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक…