नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के चर्चित टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सरगना अमित दबंग आज शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। यह शादी किसी फ़िल्मी सीन से कम नहीं है क्योंकि अमित को तिहाड़ से सिर्फ 5 घंटे तक का पैरोल मिला है। उसे वहां से सीधे शादी के मंडप पर लाया जा रहा है। बारात दिल्ली के नरेला के ताजपुर गांव पहुंचेगी। यह गांव टिल्लू ताजपुरिया गैंग का गढ़ रहा है। शादी में दोनों पक्षों से कई बड़े-बड़े गैंगस्टर शामिल हो सकते हैं।
किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए ताजपुर गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यह शादी दिल्ली के आपराधिक जगत के लिए चर्चा का विषय बन गई है। तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद से अमित दबंग जेल के अंदर से ही इस बड़े गिरोह की बागडोर संभाल रहा था। दिल्ली पुलिस ने उस पर 2 लाख रुपये का इनाम रखा था और उसे जनवरी 2020 में मकोका मामले में फरार होने के दौरान स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था।
अमित दबंग पर हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से टिल्लू ताजपुरिया के लिए अहम गुर्गे के तौर पर काम कर रहा था और अब टिल्लू की मौत के बाद वह एक बड़े गैंग लीडर के तौर पर उभरा है। उसकी हाई-प्रोफाइल शादी और उसमें गैंगस्टर्स के शामिल होने की आशंका ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है, जिसके चलते उसके पैतृक गांव ताजपुर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
पहले दिन धूम मचाएगी अनुराग बसु की फिल्म ! जानें पहले दिन कितनी कमाएगी Metro In Dino ?