• होम
  • दिल्ली/NCR
  • गाजियाबाद में बेहटा हाजीपुर में दर्दनाक हादसा, पिकअप की टक्कर से स्कूटी सवार बहन की मौत, भाई घायल

गाजियाबाद में बेहटा हाजीपुर में दर्दनाक हादसा, पिकअप की टक्कर से स्कूटी सवार बहन की मौत, भाई घायल

Ghaziabad news
inkhbar News
  • Last Updated: July 13, 2025 11:59:27 IST

Ghaziabad News : लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर गांव में रविवार शाम एक दुखद सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने स्कूटी सवार भाई-बहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

कैसे हुई पूरी घटना

जानकारी के अनुसार, धामा एंक्लेव में रहने वाले भाई-बहन ट्यूशन पढ़ने के लिए स्कूटी से जा रहे थे। बेहटा हाजीपुर गांव के पास तेज गति से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने घायल भाई को अस्पताल पहुंचाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चालक मौके से फरार

पुलिस ने बताया कि पिकअप गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए हैं ताकि फरार चालक का पता लगाया जा सके। प्रारंभिक जांच में पिकअप की तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है।