News India 24x7
  • होम
  • दिल्ली
  • Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2025 18:05:44 IST

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर (Delhi News)में शनिवार दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली. तेज आंधी और बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली, लेकिन कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

अगले कुछ दिनों का मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और एनसीआर (नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा) में इस हफ्ते आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान 40 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी (Delhi Weather) और अधिकतम तापमान 36°C से 39°C तक रहने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें : भविष्य में होने वाले युद्ध के संकेत है Pakistan के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर : CDS अनिल चौहान

एनसीआर के अन्य शहरों में भी समान हालात

फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद जैसे एनसीआर के प्रमुख शहरों में भी मौसम का मिजाज दिल्ली (Delhi Weather Update)जैसा ही रहने का अनुमान है. मौसम विभाग का कहना है कि इन दिनों की बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत जरूर मिलेगी, लेकिन तेज हवाओं और आंधी के कारण सतर्क रहने की जरूरत है. विशेषकर खुले इलाकों, पेड़ों के नीचे और कमजोर ढांचों से दूर रहना बेहतर होगा.