News India 24x7
  • होम
  • दिल्ली
  • Weather Update : दिल्ली एनसीआर में बदलेगा मौसम का हाल, जून में बारिश नहीं! उमस…

Weather Update : दिल्ली एनसीआर में बदलेगा मौसम का हाल, जून में बारिश नहीं! उमस…

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 2, 2025 16:29:40 IST

Delhi NCR : हर साल जहां जून की गर्मी से दिल्ली एनसीआर में जीना दुश्वार हो जाता था। इस बार इंद्रदेव की मेहरबानी से राहत मिली है। मौसम विभाग (Meteorological Department) की मानें तो आने वाले दिनों में एनसीआर में आने वाले दिनों में बारिश 106 प्रतिशत ज्यादा होगी। इसका मतलब सुहाने मौसम में इस बार आप मजे कर सकते हैं। रविवार को भी एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम में आंधी के बाद झमाझम बारिश ने अपना जादू चलाया है, जिससे मौसम एकदम ठंडा हो गया। जून के महीने में शायद ही आपने ऐसा मौसम देखा होगा। लेकिन मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए बड़ी अपडेट दे दी है।

जानें आने वाले दिनो का हाल

मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक, एनसीआर में आने वाले दिनों में बारिश देखने को मिलेगी। जून के पहले हफ्ते  में हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली में मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है। 2-5 जून के दौरान तेज हवाएं, आंधी और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, कुछ स्थानों पर तूफानी हवाओं के साथ बारिश भी हो सकती है।

जून के पहले हफ्ते में क्या होगा  

-तापमान सामान्य के आसपास रहेगा।
-बारिश भी सामान्य होगी।
-दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आ सकता है।

जून के दूसरे हफ्ते का हाल

-बढ़ सकता है तापमान।
-उमस भरी गर्मी बढ़ सकती है।
-पश्चिमी और दक्षिणी पश्चिमी हवाएं चलेंगी।
-बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान या डीप डिप्रेशन बनने की संभावना है।