Changur Baba Case : धर्मांतरण का रैकेट चलाने के आरोप में पकड़े गए जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा (Changur Baba) के मामले में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। एक पीड़ित महिला ने छांगुर पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने और उसके गुर्गों पर गैंगरेप समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में सबसे चिंताजनक बात यह है कि जब महिला ने वापस अपने धर्म में वापसी की तो उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धमकी भरे कॉल आने लगे। कॉल करने वाले ने महिला को जान से मारने की धमकी दी और यह भी कहा कि “देखते हैं कि तुझे तेरा योगी बचाएगा या फिर मोदी बचाएगा।”
पीड़ित महिला ने अपने बयान में बताया है कि छांगुर और उसके गुर्गों ने हजारों महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराया है। छांगुर गिरोह ने युवतियों को शोषण का शिकार बनाया था। जब इस मामले का खुलासा हुआ तो कई महिलाओं ने वापस मंदिर जाकर पूजा-पाठ करके सनातन धर्म में घर वापसी की। हालांकि, इसके कुछ ही समय बाद महिला को धमकी भरे फोन आने शुरू हो गए।
पीड़िता ने बताया कि “घर वापसी के बाद सऊदी के एक नंबर से उसे व्हाट्सएप कॉल आया और धमकी दी गई कि जिन 15 लोगों ने घर वापसी की है, सबसे पहले तुझे इस दुनिया से ऊपर पहुंचाएंगे। देखते हैं तुझे तेरा योगी बचाता है या मोदी बचाता है।” महिला ने छांगुर गिरोह पर सामूहिक बलात्कार, सिगरेट से जलाने और वीडियो से ब्लैकमेल करने का भी गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िताओं ने उन्हें न्याय देने और दरिंदों को फांसी देने की मांग की है।
दूसरी ओर छांगुर बाबा का मुरादाबाद कनेक्शन भी सामने आया है। 2020 से 2024 तक छांगुर बाबा ने अवैध कब्जा करने वाले मुस्लिम दुकानदारों की शिकायत करने पर दानवीर नाम के व्यक्ति को धमकाया था। दानवीर ने 7 अक्टूबर 2024 को एक कार्यक्रम में पहुंचे समाज कल्याण विभाग मंत्री असीम अरुण को पत्र देकर उसकी शिकायत की थी। दानवीर ने शिकायत पत्र में 35 सरकारी आवंटित दुकानों में 80% पर मुस्लिम समुदाय के लोगों का अवैध कब्जा होने की शिकायत की थी, उसके बाद से ही उसे धमकी दी जा रही है।
07 अक्तूबर 2024 को समाज कल्याण विभाग मंत्री असीम अरुण जब मुरादाबाद आए थे तो दानवीर ने एक पत्र में साफ-साफ लिखकर दिया था कि उसको वर्ष 2020 से बलरामपुर उतरौला निवासी छांगुर बाबा मौलाना कॉल करके शिकायत वापस लेने की धमकी दे रहा है। दानवीर के अनुसार उसे पाकिस्तानी नंबर से भी कॉल करके धमकी दी गई थी। साथ ही उसे सर तन से जुदा करने की भी धमकी मिल रही है। लेकिन शिकायत के बाद भी इस मामले की न कोई जांच हुई और न ही कोई कार्रवाई हुई। दानवीर ने जिन लोगों के संबंध में अवैध कब्जों की शिकायत की थी, उनकी ही सिफारिश के लिए छांगुर बाबा ने दानवीर को कॉल किया था। जानकारी के मुताबिक, छांगुर बाबा का मुरादाबाद के बिलारी तहसील में भी नेटवर्क मौजूद है। अगर जांच एजेंसी यहां आकर कुछ छानबीन करती है तो छांगुर बाबा का नेटवर्क यहां भी मिल सकता है।