New Delhi : आज विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दिल्ली में विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ शीर्षक से आयोजित इस महत्वपूर्ण पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृभूमि और मातृत्व के प्रति सम्मान व्यक्त करना है।
इस व्यापक अभियान के तहत 5 जून 2025 से 30 सितंबर 2025 के बीच 10 करोड़ पेड़ लगाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है। यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भारत सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और देश भर में हरित आवरण बढ़ाने के प्रयासों को गति प्रदान करेगी।
कार्यक्रम का नाम ‘एक पेड़ मां के नाम’ रखना इस बात का प्रतीक है कि प्रकृति और मातृत्व दोनों ही जीवन के आधार हैं। यह अभियान न केवल पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने में सहायक होगा बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हरित भविष्य की नींव भी रखेगा।