News India 24x7
  • होम
  • दिल्ली
  • दिल्ली में झमाझम बारिश से खुशनुमा होगा मौसम, अगले चार दिन गरजेंगे बादल, विभाग का येलो अलर्ट..

दिल्ली में झमाझम बारिश से खुशनुमा होगा मौसम, अगले चार दिन गरजेंगे बादल, विभाग का येलो अलर्ट..

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 18, 2025 16:04:03 IST

Delhi NCR : गलन भरी गर्मी के बाद दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को झमाझम बारिश देखने को मिला है। मंगलवार को नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम में तीन-से-चार घंटे की बारिश देखने को मिली। इस बारिश से एनसीआर में गर्मी से राहत मिली है। अब मौसम विभाग ने बारिश और आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों जैसे नोएडा-गाजियाबाद में 4 दिन आंधी और बारिश की चेतावनी दी है।

आंधी और बारिश की चेतावनी दी

मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे हफ्ते बारिश देखने को मिलेगी। इसीलिए घर से निकलने पर अपने साथ छाता लेकर ही निकलें। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के कई इलाकों में बादल छाए रहने और गरज चमक के साथ ही बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही तेज आंधी चलने और तूफान की भी आशंका जताई जा रही है। इस दौरान तेज हवा की 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हवा चलेगी।