Bihar Crime: राजधानी पटना का पारस अस्पताल गुरुवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। सुबह अस्पताल के अंदर चंदन मिश्रा नाम के शख्स पर ये फायरिंग की गई जिसमें उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तबीयत खराब होने के बाद पैरोल पर बाहर आकर अस्पताल में इलाज कराने आया था। अस्पताल के अंदर घुसकर की गई हत्या से राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं, चंदन मिश्रा की हत्या से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस वीडियो में चार अपराधी टोपी पहने नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, शूटआउट के बाद सभी अस्पताल से निकलते हुए भी दिख रहे हैं। वीडियो में पांच अपराधी बड़े ही आराम से अस्पताल के अंदर टहलते हुए चंदन मिश्रा के वार्ड की तरफ बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। यह अपराधी जैसे ही चंदन मिश्रा के वार्ड के करीब जाते हैं वो अपने-अपने हथियार निकाल लेते हैं। इसके बाद वो बड़ी ही आसानी से चंदन मिश्रा के वार्ड में घुसकर उसपर फायरिंग करते हैं।
बिहार की राजधानी पटना में कानून-व्यवस्था का हाल बेहाल
अस्पतालों में घुसकर कत्ल कर रहे अपराधी
CCTV फुटेज में कैसे शूटर्स बेधड़क अस्पताल में दाखिल हुए और चंदन मिश्रा को गोलियों से छली कर दिया@PatnaPolice24x7 | #पारसअस्पताल | #चंदनमिश्रा | @NitishKumar l #Newsindia24x7 pic.twitter.com/o0eRtu14hg
— News India 24×7 (@newsindia24x7_) July 17, 2025
यह भी पढ़ें: एक और एयर डिफेंस सिस्टम का भारत ने किया सफल परीक्षण, पाकिस्तान-चीन और तुर्की की निकलेगी हेकड़ी
वीडियो में पारस अस्पताल के वार्ड में शूटआउट के बाद चार बदमाश दौड़ कर सीढ़ियों के पास जाते हैं, जबकि एक शख्स आराम से सीढ़ियों तक जाता है। इनमें से एक अपराधी का चेहरा बिल्कुल (Bihar Crime) साफ नजर आ रहा है। बड़ी बात तो यह है कि कुछ ही पलों में इन शूटरों ने हत्या जैसी वारदात को अंजाम दिया और भाग गए। इस पूरे वीडियो में अस्पताल प्रबंधन का कोई भी शख्स नजर नहीं आ रहा है। बताया जा रहा है कि वारदात के समय चंदन के साथ उसके दो दोस्त भी मौजूद थे। जिनमें से एक को बाथरूम में भागने के दौरान छर्रा भी लगा है।
यह भी देखें: Free Electricity in Bihar: बिहार को मिली फ्री बिजली ,चुनाव से पहले Nitish की बड़ी घोषणा!