Chirag Paswan: बिहार में लगातार हो रही हत्या की वारदातों से जहां राज्य में दहशत का माहौल बना हुआ है, तो वहीं कानून व्यवस्था को लेकर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं। यही वजह है कि एक तरफ जहां विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है तो वहीं एनडीए के सहयोगी एलजेपी रामविलास के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
दरअसल, गुरुवार को पटना के पारस अस्पताल में घुसकर बदमाशों ने गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या कर दी।जिसको लेकर चिराग पासवान ने अपनी ही सरकार को घेरा। केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “बिहार में कानून व्यवस्था आज एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है। प्रतिदिन हत्याएं हो रही हैं और अपराधियों का मनोबल भी आसमान पर है।” अपनी पोस्ट में चिराग पासवान ने कहा कि पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली समझ से परे है।
बिहार में कानून व्यवस्था आज एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है। प्रतिदिन हत्याएं हो रही है , अपराधियों का मनोबल आसमान पर है। पुलिस – प्रशासन की कार्यशैली समझ से परे है।
आज पटना के रिहायशी इलाके में स्थित पारस अस्पताल के अंदर घुसकर अपराधियों द्वारा सरेआम गोलीबारी की घटना इस बात का…
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) July 17, 2025
यह भी पढ़ें: अब और कितने बिहारी चढ़ेंगे हत्याओं की भेंट? चिराग पासवान की पोस्ट से मचा सियासी हड़कंप
उन्होंने (Chirag Paswan) आगे कहा, “आज पटना के रिहायशी इलाके में स्थित पारस अस्पताल के अंदर घुसकर अपराधियों द्वारा सरेआम गोलीबारी की घटना इस बात का प्रमाण है कि अपराधी अब कानून और प्रशासन को सीधी चुनौती दे रहे हैं।पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बढ़ते अपराधिक मामलों को लेकर चिंता जताई। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासन जल्द ही कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के कड़े कदम उठाएगा।
यह भी देखें: Imran Khan Vs Asim Munir: पाकिस्तान में सियासी भूचाल, इमरान का जेल से बड़ा आरोप |