• होम
  • चुनाव
  • बिहार में कांग्रेस का एक और नया दांव…19 जुलाई को पटना में मेगा जॉब फेयर का आयोजन करेगी पार्टी

बिहार में कांग्रेस का एक और नया दांव…19 जुलाई को पटना में मेगा जॉब फेयर का आयोजन करेगी पार्टी

Congress in Bihar The party will organize a mega job fair in Patna on July 19
inkhbar News
  • Last Updated: July 6, 2025 13:04:34 IST

Job Fair in Patna : दिल्ली के बाद अब बिहार में कांग्रेस मेगा जॉब फेयर का आयोजन करने जा रही है. भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) ने घोषणा की है कि वह 19 जुलाई को पटना के ज्ञान भवन में एक मेगा जॉब फेयर का आयोजन करने जा रही है.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में IYC ने कहा कि इस नौकरी मेले में 120 से अधिक कंपनियों के भाग लेने की उम्मीद है, जो 5,000 से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी.

राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर दिल्ली में जॉब फेयर का आयोजन

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले IYC ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर 19 जून को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मेगा जॉब फेयर 2025 का आयोजन किया था. जिसमें टाटा, रिलायंस, फ्लिपकार्ट, जेप्टो, वोल्टास, टेक महिंद्रा, पेटीएम, आदित्य बिड़ला, हिताची, अर्बन क्लैप जैसी कंपनियों सहित 161 अन्य कंपनियों ने भाग लिया.

इस जॉब फेयर के लिए करीब 8,500 युवाओं ने पंजीकरण कराया था. इस दौरान करीब 7,500 युवाओं का इंटरव्यू लिया गया और 3,500 को मौके पर ही हायर कर लिए गए जबकि कई युवाओं को दूसरे दौर के लिए आमंत्रित किया गया.इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए. कार्यक्रम में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव सचिन पायलट, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव, दीपेंद्र हुड्डा, सुप्रिया श्रीनेत,समेत कई पार्टी नेता उपस्थित रहे.

सरकार पीछे हटी अब विपक्ष की जिम्मेदारी : कांग्रेस

वेणुगोपाल ने कहा कि आज युवाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. भाजपा ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन जमीन पर कुछ भी नहीं है. देश के युवाओं को आज रोजगार की जरूरत है और राहुल गांधी ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जो संसद से लेकर सड़क तक लगातार इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं. विपक्ष ने जिम्मेदारी ली है कि अगर सरकार पीछे हटी तो हम आगे बढ़कर युवाओं को उनका हक दिलाएंगे!