Jitan Ram Manjhi: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले लगातार हत्याओं की वारदातें सामने आ रही हैं, जिससे राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष राज्य सरकार पर सवाल उठा रहा है। वहीं केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास)के प्रमुख चिराग पासवान ने भी बढ़ते अपराध को लेकर हमला बोला था। दरअसल बीते शुक्रवार को चिराग पासवान को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे। अब चिराग के बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की प्रतिक्रिया आई है।
केंद्रीय मंत्री मांझी ने कहा, “कभी-कभी भरोसेमंद लोग भी स्थिति को समझ नहीं पाते और उस पर बयान दे देते हैं। चिराग पासवान NDA के अच्छे नेता हैं, लेकिन युवा हैं। कभी-कभी युवा पीछे की जो वारदातें होती हैं उसको देख नहीं पाते हैं और और बयान दे देते हैं।” मांझी ने आगे कहा, “आज ही मैंने ट्वीट में कहा था कि अभिमन्यु को योद्धा बताकर कहा गया था कि वह निश्चित ही चक्रव्यूह को तोड़ देगा। वो अपनी शक्तियों के चलते आगे बढ़े लेकिन उनमें कुछ कमी थी और वो समझ नहीं पाए कि उन्हें ऐसे नहीं उतरना चाहिए था।”
#WATCH | Delhi | Union Minister Jitan Ram Manjhi says, "…Sometimes even trustworthy people are unable to understand the situation and make statements on it. Chirag Paswan is a good leader of the NDA… The person whose name you are taking definitely has some shortcomings, and… pic.twitter.com/SEIiGiZrGR
— ANI (@ANI) July 14, 2025
जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा, “ठीक उसी तरह जिस व्यक्ति का आप नाम ले रहे हैं, उसमें निश्चित रूप से कुछ कमियां हैं और कोई भी बयान देने से पहले भूत, वर्तमान और भविष्य को देखकर पूरी स्थिति को समझना जरूरी है। उसके बाद ही बोलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जिस शख्स का आप नाम ले रहे हैं उनमें जरूर कुछ कमियां हैं जिसकी वजह से एनडीए पर उंगलियां उठ रही हैं.”
यह भी पढ़ें: युवाओं-किसानों और महिलाओं को सौगात! : क्या विधानसभा चुनाव 2025 में कामयाब होगा नीतीश का मास्टर स्ट्रोक..?
मांझी ने कहा कि साल 2005 से पहले बिहार में जब कोई घटना होती थी तो अपराधी पकड़े नहीं जाते थे लेकिन वो तब की बात है। आज अपराधी दूसरा रास्ता अपनाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। हालांकि इस दौरान मांझी ने कहा कि घटनाएं होती हैं ये बात सच है,लेकिन सरकार की प्रतिक्रिया मायने रखती है।
#WATCH | Delhi | On the opposition attacking the state government over the law and order situation in Bihar, Union Minister Jitan Ram Manjhi says, "…Lalu Prasad Yadav has no right to speak on the law and order situation in Bihar… The law and order situation in Bihar is not as… pic.twitter.com/ShZG64KsGN
— ANI (@ANI) July 14, 2025
यह भी देखें: ISS से लौटेंगे Shubhanshu Shukla, परिवार की आंखों में खुशी के आंसू |