• होम
  • चुनाव
  • पप्पू यादव के CM फेस वाले बयान से महागठबंधन में तनाव, राजद-कांग्रेस आमने-सामने

पप्पू यादव के CM फेस वाले बयान से महागठबंधन में तनाव, राजद-कांग्रेस आमने-सामने

Pappu Yadav CM face statement
inkhbar News
  • Last Updated: July 15, 2025 20:10:22 IST

Bihar Assembly Election : बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है.एक तरफ जहां विपक्ष चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे SIR को लेकर परेशान दिख रहा है वहीं अब उसकी मुश्किल और बढ़ने वाली है.दरअसल पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. जो राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पसंद नहीं आएगी.

कौन होगा गठबंधन से मुख्यमंत्री चेहरा

पप्पू यादव ने विपक्षी गठबंधन से मुख्यमंत्री फेस को लेकर बड़ा बयान दिया है.तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री चेहरा को लेकर उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों के पास CM फेस हैं,तो कांग्रेस में भी कमी नहीं है.पार्टी में राजेश राम जैसे दलित नेता और तारिक अनवर जैसे मुस्लिम नेता मजबूत CM कैंडिडेट हैं.यादव का यह बयान महागठबंधन में सियासी सरगर्मी बढ़ा रहा है.

ये भी पढ़ें : समोसा-जलेबी पर हेल्थ मिनिस्ट्री का अलर्ट का खुल गया पोल, फैक्ट चेक में सामने आई दूसरी खबर

पप्पू यादव के इस बयान से राजद की टेंशन बढ़ गई है,जो लंबे समय से तेजस्वी यादव को CM फेस के रूप में पेश कर रही है.हालांकि कांग्रेस ने अब तक इस पर खुलकर सहमति नहीं जताई है.अब सांसद द्वारा राजेश राम और तारिक अनवर जैसे नेताओं का नाम आगे लाकर महागठबंधन में नई दरार की आशंका जताई जा रही है.

सियासी गलियारों में हलचल तेज

राजद प्रवक्ता ने पप्पू यादव के बयान को खारिज करते हुए कहा कि बयान बहादुर के बोलने से कुछ नहीं होता. जो सोनिया गांधी और राहुल गांधी कहेंगे,वही माना जाएगा.दूसरी ओर बीजेपी ने इस बयान को कांग्रेस का छिपा एजेंडा करार दिया. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पप्पू यादव के जरिए अपनी मंशा जाहिर कर रही है.पप्पू यादव का यह बयान महागठबंधन के भीतर तालमेल को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच आया है,जिससे सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है.