Humaira Asghar Ali Died : पाकिस्तानी अभिनेत्री और मॉडल हुमैरा असगर अली (32) मंगलवार को कराची के डिफेंस एरिया स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उनकी मौत लगभग दो से तीन सप्ताह पहले होने का अनुमान है.पाक रियलिटी टीवी सीरीज तमाशा घर और पाकिस्तानी फिल्म जलेबी में अपने अभिनय से हुमैरा ने दर्शकों का ध्यान खींचा था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पड़ोसियों ने हुमैरा के अपार्टमेंट से दुर्गंध आने की शिकायत की थी जिसके बाद उनका शक गहरा हो गया. उन्होंने बताया कि अभिनेत्री को लंबे समय से देखा नहीं गया था. सुबह करीब 3 बजे पड़ोसियों के फोन करने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा बार-बार बेल बजाने और दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई जवाब न मिलने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अपार्टमेंट में प्रवेश किया तो पाया कि हुमैरा को जमीन पर मृत पड़ी थी.
असगर अली की मौत की खबर ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। उनकी मौत को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि पुलिस ने लोगों से किसी भी तरह के ऐसे अनुमान से बचने की सलाह दी है। मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि जब तक जांच से मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो जाता हम कुछ नहीं कह सकते. वहीं अब मामले को लेकर पुलिस एक्ट्रेस के फोन की मदद से उनके परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
शुरुआती जांच में हुमैरा की मौत को स्वाभाविक माना जा रहा है और किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका से इनकार किया गया है. हालांकि उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है जिसके बाद ही मौत के सटीक कारण स्पष्ट हो सकेगा.
बता दें कि हुमैरा असगर अली पिछले कुछ सालों से अपने अपार्टमेंट में अकेली ही रह रही थीं.उनकी अचानक मौत से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.