Hindi-Marathi language controversy : महाराष्ट्र में बीते कई दिनों से हिंदी-मराठी भाषा विवाद को लेकर हो रही चर्चाओं पर अब दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा ने भी अपनी राय रखी है. एक फिल्म प्रमोशन के सेट पर अभिनेता ने कहा कि भाषा संवाद का विषय है.आशुतोष राणा की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब महाराष्ट्र में भाषाई विवाद ने सांस्कृतिक और राजनीतिक चर्चाओं को और गर्म कर दिया है.
अपनी आगामी फिल्म हीर एक्सप्रेस के प्रमोशन के दौरान आशुतोष राणा ने हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि भाषा संवाद का माध्यम है और इसे विवाद का विषय नहीं बनाना चाहिए.
#WATCH | Mumbai: On Maharashtra language row, Actor Ashutosh Rana says “…Bhasha samwaad ka vishay hoti hai, bhasha vivaad ka vishay nahi hoti hai…Samwaad mein vishwas rakhta hai Bharat, Bharat kabhi bhi vivaad mein vishwas nahi rakhta.” pic.twitter.com/lDzLg2HAJ9
— ANI (@ANI) July 15, 2025
हीर एक्सप्रेस के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आशुतोष राणा ने हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरा मानना है कि भाषा संवाद का विषय होती है, विवाद का नहीं. भारत एक परिपक्व और अद्भुत देश है, जहां सभी चीजों को अपनाया जाता है. यह देश संवाद में विश्वास रखता है, न कि विवाद में.
महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में सरकारी प्राथमिक स्कूलों में अंग्रेजी और मराठी के साथ-साथ हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में पढ़ाना अनिवार्य कर दिया था. सरकार का कहना था कि यह फैसला केंद्र की त्रिभाषा नीति के तहत लिया गया, जिसके अनुसार बच्चों को स्कूल में तीन भाषाएं सीखनी जरूरी हैं.
इस फैसले के बाद से ही महाराष्ट्र में हिंदी और मराठी भाषा को लेकर विवाद शुरू हो गया. बढ़ते विरोध को देखते हुए राज्य सरकार ने अपना यह निर्णय वापस ले लिया और त्रिभाषा नीति की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया. हालांकि इस कदम के बावजूद राज्य में भाषा को लेकर बहस अब भी जारी है.