• होम
  • मनोरंजन
  • अक्षय कुमार का बड़ा फैसला : 700 स्टंट आर्टिस्ट्स का कराया इंश्योरेंस, 25 लाख तक की सुरक्षा कवरेज

अक्षय कुमार का बड़ा फैसला : 700 स्टंट आर्टिस्ट्स का कराया इंश्योरेंस, 25 लाख तक की सुरक्षा कवरेज

akshay kumar
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2025 15:28:54 IST

Entertainment News: बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक बार फिर अपने नेक फैसले से सबका दिल जीत लिया हैं। इस बार उन्होंने इंडस्ट्री के उन लोगों के लिए बड़ी पहल की हैं, जो पर्दे के पीछे रहकर जान जोखिम में डालते हैं यानी स्टंट आर्टिस्ट्स। अक्षय कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले करीब 700 स्टंटमैन और स्टंटवुमन का इंश्योरेंस करवाया हैं, जिससे उनके जीवन और स्वास्थ्य की सुरक्षा तय हो सके।

स्टंट आर्टिस्ट्स के लिए क्यों ज़रूरी हैं इंश्योरेंस?

फिल्मों में जब भी कोई खतरनाक सीन दिखाया जाता हैं, तो असल में उसे किसी स्टंट आर्टिस्ट के द्वारा ही अंजाम दिया जाता हैं। ये लोग ऊंचाई से कूदना, आग से खेलना या खतरनाक गाड़ियों से स्टंट करना जैसे जोखिम भरे काम करते हैं। हालांकि, इनकी मेहनत और जान की बाज़ी अक्सर परदे के पीछे छिप जाती हैं। न तो इन्हें पर्याप्त पहचान मिलती हैं और न ही ज़्यादा सुरक्षा। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए अक्षय कुमार ने स्टंट आर्टिस्ट्स के लिए इंश्योरेंस करवाने की पहल की हैं। उन्होंने एक प्रेस इवेंट में कहा कि, “मैं खुद स्टंट करता हूं और जानता हूं कि हर एक सीन के पीछे कितनी मेहनत और खतरा होता हैं। यह जरूरी हैं कि जो लोग हमारे लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं, उनका भविष्य सुरक्षित हो।”

25 लाख रुपये तक का कवर

अक्षय कुमार की इस पहल के तहत हर स्टंट आर्टिस्ट को 25 लाख रुपये तक का मेडिकल और दुर्घटना बीमा मिलेगा। इस बीमा का खर्च अक्षय कुमार और एक एनजीओ मिलकर उठा रहे हैं। यह स्कीम ‘स्टंट इंडिया कम्युनिटी’ के तहत लागू की गई हैं।

ये भी पढ़ेः एक्ट्रेस रान्या राव की बढ़ी मुश्किलें, सोना तस्करी मामले में जेल में रखने का आदेश

इंडस्ट्री में मिली सराहना

अक्षय के इस कदम की फिल्म इंडस्ट्री में खूब तारीफ हो रही हैं। कई एक्टर और डायरेक्टर ने इसे “गेम चेंजर” बताते हुए कहा कि इससे बाकी बड़े एक्टर को भी समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा मिलेगी।अक्षय कुमार ने एक बार फिर दिखा दिया हैं कि वह सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, असल जिंदगी में भी हीरो हैं। उनका यह कदम न केवल स्टंट आर्टिस्ट्स के लिए राहत लेकर आया हैं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में सुरक्षा और मानवता की नई मिसाल भी पेश की हैं।

Tags

stuntman