akshay kumar
Entertainment News: बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक बार फिर अपने नेक फैसले से सबका दिल जीत लिया हैं। इस बार उन्होंने इंडस्ट्री के उन लोगों के लिए बड़ी पहल की हैं, जो पर्दे के पीछे रहकर जान जोखिम में डालते हैं यानी स्टंट आर्टिस्ट्स। अक्षय कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले करीब 700 स्टंटमैन और स्टंटवुमन का इंश्योरेंस करवाया हैं, जिससे उनके जीवन और स्वास्थ्य की सुरक्षा तय हो सके।
फिल्मों में जब भी कोई खतरनाक सीन दिखाया जाता हैं, तो असल में उसे किसी स्टंट आर्टिस्ट के द्वारा ही अंजाम दिया जाता हैं। ये लोग ऊंचाई से कूदना, आग से खेलना या खतरनाक गाड़ियों से स्टंट करना जैसे जोखिम भरे काम करते हैं। हालांकि, इनकी मेहनत और जान की बाज़ी अक्सर परदे के पीछे छिप जाती हैं। न तो इन्हें पर्याप्त पहचान मिलती हैं और न ही ज़्यादा सुरक्षा। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए अक्षय कुमार ने स्टंट आर्टिस्ट्स के लिए इंश्योरेंस करवाने की पहल की हैं। उन्होंने एक प्रेस इवेंट में कहा कि, “मैं खुद स्टंट करता हूं और जानता हूं कि हर एक सीन के पीछे कितनी मेहनत और खतरा होता हैं। यह जरूरी हैं कि जो लोग हमारे लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं, उनका भविष्य सुरक्षित हो।”
अक्षय कुमार की इस पहल के तहत हर स्टंट आर्टिस्ट को 25 लाख रुपये तक का मेडिकल और दुर्घटना बीमा मिलेगा। इस बीमा का खर्च अक्षय कुमार और एक एनजीओ मिलकर उठा रहे हैं। यह स्कीम ‘स्टंट इंडिया कम्युनिटी’ के तहत लागू की गई हैं।
ये भी पढ़ेः एक्ट्रेस रान्या राव की बढ़ी मुश्किलें, सोना तस्करी मामले में जेल में रखने का आदेश
अक्षय के इस कदम की फिल्म इंडस्ट्री में खूब तारीफ हो रही हैं। कई एक्टर और डायरेक्टर ने इसे “गेम चेंजर” बताते हुए कहा कि इससे बाकी बड़े एक्टर को भी समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा मिलेगी।अक्षय कुमार ने एक बार फिर दिखा दिया हैं कि वह सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, असल जिंदगी में भी हीरो हैं। उनका यह कदम न केवल स्टंट आर्टिस्ट्स के लिए राहत लेकर आया हैं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में सुरक्षा और मानवता की नई मिसाल भी पेश की हैं।
Bihar Election : आरजेडी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav)…
Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 1.166 किलोग्राम अफीम के साथ एक…
Lucknow News : उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों पर ले…
Ghaziabad News : क्राइम ब्रांच पलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद (Police Commissionerate Ghaziabad) द्वारा अवैध शराब की…
Noida Crime News : सेक्टर-75 में स्थित स्पेक्ट्रम मॉल में थाई रेजिडेंट से मारपीट का…
Swachhta Survey 2025 : स्वच्छ भारत मिशन में नोएडा बना नंबर-1, गाजियाबाद की रैंकिंग में…