Diljit Dosanjh : बॉर्डर 2 और उसके बाद दूसरे किसी फिल्म में टी-सीरीज द्वारा दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग को लेकर ऐसी अफवाहें उड़ीं कि कंपनी ने भविष्य में किसी प्रोजेक्ट के लिए अभिनेता के साथ संबंध तोड़ने का फैसला किया है. हालांकि बाद में फिर प्रोडक्शन बैनर ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है,जिससे अफवाहों पर विराम लग गया. सरदार जी 3 को लेकर हुई आलोचनाओं के कारण बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग को लेकर उठे विवाद के बीच अब बड़ी खबर सामने आ रही है.
दिलजीत द्वारा बॉर्डर 2 के सेट से एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा करने के बाद, रिपोर्ट्स सामने आईं कि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने निर्माता भूषण कुमार के अनुरोध के बाद अपना प्रतिबंध हटा लिया है . FWICE ने बॉर्डर 2 के निर्माण को आगे बढ़ने की अनुमति दी, लेकिन इस बात पर ज़ोर दिया कि दिलजीत के साथ उसका असहयोग वाला रुख आगामी प्रोजेक्ट के लिए जारी रहेगा. कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया था कि भूषण कुमार ने एफडब्ल्यूआईसीई को भरोसा दिलाया था कि टी-सीरीज़ बॉर्डर 2 के बाद दिलजीत के साथ संबंध तोड़ लेगी.
हालांकि मुंबई मिरर के एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि प्रोडक्शन कंपनी के एक करीबी सूत्र ने इन आरोपों से इनकार किया है. सूत्र ने मुंबई मिरर को बताया कि ये खबरें पूरी तरह निराधार हैं.सूत्र ने कहा कि टी-सीरीज ने हमेशा दिलजीत के साथ एक मजबूत और बेहतरीन वर्क रिलेशन है और भविष्य की प्रोजेक्ट पर भी उनके साथ सहयोग करने के लिए उत्सुक है.
बता दें कि इस हफ़्ते की शुरुआत में दिलजीत ने बॉर्डर 2 में अपनी जगह बनाए जाने की अफवाहों को खारिज करते हुए फ़िल्म की शूटिंग के पीछे का एक वीडियो शेयर किया था. जिसको लेकर मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि FWICE ने दिलजीत पर उनकी आने वाली फिल्म बॉर्डर 2 के लिए प्रतिबंध हटा दिया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने बताया कि FWICE ने यह फ़ैसला भूषण कुमार के उनसे संपर्क करने और व्यक्तिगत रूप से अनुरोध करने के बाद लिया.
ज्ञात हो FWICE का फैसला दिलजीत और उनके आने वाले प्रोजेक्ट पर प्रतिबंध लगाने की मांगों के बाद आया. अभिनेता ने सरदार जी 3 में पाकिस्तानी अभिनेता हनिया आमिर के साथ काम किया था. फिल्म 27 जून को विदेशों में रिलीज़ हुई थी लेकिन इसे भारत में रिलीज़ नहीं किया गया.
Bihar Election : आरजेडी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav)…
Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 1.166 किलोग्राम अफीम के साथ एक…
Lucknow News : उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों पर ले…
Ghaziabad News : क्राइम ब्रांच पलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद (Police Commissionerate Ghaziabad) द्वारा अवैध शराब की…
Noida Crime News : सेक्टर-75 में स्थित स्पेक्ट्रम मॉल में थाई रेजिडेंट से मारपीट का…
Swachhta Survey 2025 : स्वच्छ भारत मिशन में नोएडा बना नंबर-1, गाजियाबाद की रैंकिंग में…