Ranya Rao Actress
Ranya Rao : कन्नड़ फिल्मों की एक्ट्रेस रान्या राव (Ranya Rao) को सोने की तस्करी के मामले में एक साल के लिए जेल में रखने का आदेश जारी किया गया हैं। यह आदेश केंद्र सरकार द्वारा अप्रैल में “कोफेपोसा सरकार” के तहत जारी किया गया था, जिसे अब सभी बोर्ड ने भी मंजूरी दे दी हैं। रान्या राव, जिनका असली नाम हर्षवर्दिनी रान्या हैं, को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने मार्च में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर दुबई से लौटते समय गिरफ्तार किया था। उनके पास से करीब 14.2 किलो सोना बरामद हुआ था।
DRI की जांच में खुलासा हुआ कि रान्या ने 2023 से 2025 तक 34 बार दुबई की यात्रा की थी। उनके घर पर छापेमारा तो 2.06 करोड़ का सोने और 2.67 करोड़ नकद पैसे मिले थे। ये सब सोना तस्करी नेटवर्क की बड़ी साजिश की ओर इशारा करते हैं। कोफेपोसा के तहत सरकार ने 22 अप्रैल को रान्या की हिरासत में लेने का आदेश दिया था, जिसे अब सभी बोर्ड ने सही माना हैं। अब अगले हफ्ते कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई होगी, जो उनकी मां रोहिणी ने दर्ज करवाई हैं।
इस मामले में तेलुगु एक्टर विराट कोंडुरु उर्फ तरुण कोंडुरु राजू, जो अमेरिकी नागरिक हैं, और साहिल सकारिया जैन भी शामिल हैं। इन दोनों को भी एक साल की हिरासत में रखने का आदेश दिया गया हैं। इन पैसा भेजने और सोने की तस्करी में शामिल होने के आरोप हैं।
ये भी पढ़ेः दिल का दौरा क्यों आता है? जानिए 7 बड़ी वजहें और बचाव के आसान तरीके!
रान्या पर धारा 135 और 104 के तहत मामला दर्ज किया हैं। उनके वकील का कहना हैं कि जांच एजेंसी ने कागजों के साथ छेड़छाड़ की हैं। बावजूद इसके, उन्हें अभी तक कोफेपोसा के चलते राहत नहीं मिल पाई है। फिलहाल, रान्या राव और उनके साथियों को एक साल तक जेल में रहने का आदेश दिया हैं। तीन महीने बाद फिर से इस केस की सुनवाई होगी। कोर्ट में अगली सुनवाई के दौरान अगर कोई बड़ा फैसला नहीं आता हैं, तो उन्हें जमानत नहीं दी जाएगी। यह मामला देश में सोने की तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा हैं।
Lucknow News : उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों पर ले…
Ghaziabad News : क्राइम ब्रांच पलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद (Police Commissionerate Ghaziabad) द्वारा अवैध शराब की…
Noida Crime News : सेक्टर-75 में स्थित स्पेक्ट्रम मॉल में थाई रेजिडेंट से मारपीट का…
Swachhta Survey 2025 : स्वच्छ भारत मिशन में नोएडा बना नंबर-1, गाजियाबाद की रैंकिंग में…
मुख्यमंत्री ने भारतीय परंपरा में जनजातीय समाज की भूमिका पर भी प्रकाश डाला.उन्होंने कहा कि…
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक बार फिर अपने नेक फैसले से सबका दिल जीत…