News India 24x7
  • होम
  • मनोरंजन
  • पहले दिन धूम मचाएगी अनुराग बसु की फिल्म ! जानें पहले दिन कितनी कमाएगी Metro In Dino ?

पहले दिन धूम मचाएगी अनुराग बसु की फिल्म ! जानें पहले दिन कितनी कमाएगी Metro In Dino ?

Metro In Dino movie review
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2025 13:19:16 IST

Metro In Dino movie review : आज  यानी की 4 जुलाई से अनुराग बसु की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Metro In Dino’ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है.फिल्म के ट्रेलर और गानों को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और अब बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन भी इसे बड़ी हिट बता रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले दिन करीब 10 से 12 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर दर्शकों का रिस्पांस पॉजिटिव रहा तो ये आंकड़ा और भी ऊपर जा सकता है।

क्या है ‘Metro In Dino’ की कहानी

बताया जा रहा है कि साल 2007 में आई फिल्म ‘Life In A… Metro का दूसरा पार्ट ‘Metro In Dino हैं. बता दें कि Life In A… Metro को  दर्शकों ने काफी सराहा था। पिछली बार की तरह  इस बार भी फिल्म में इमोशन, रिलेशनशिप और मॉडर्न डे रोमांस की झलक मिलेगी। बता दें कि Life In A… Metro ने उस समय करीब 3.52 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, जो उस दौर के हिसाब से अच्छा माना गया था। लेकिन इस बार उम्मीद ज्यादा है और ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘Metro In Dino और बड़े अमाउंट से ओपनिंग कर सकती है।

इतने बजट में तैयार हुई फिल्म

रिपोर्ट की मानें तो Metro In Dino 100 करोड़ के बजट से तैयार हुई हैं। बताया जा रहा है कि  फिल्म का बजट 65 करोड़ था लेकिन फिर बाद में  20 करोड़ बढ़ाया गया। जिसके बाद फिर 15 करोड़ एड पर भी खर्च किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने नॉन थिएट्रीकल सोर्स से रिलीज पहले ही  70 करोड़ कमा चुकी हैं

Metro In Dino’ हिट होगी या फ्लॉप?

फिल्म को लेकर लोगों में दिख रहा उत्साह इस ओर संकेत कर रही है कि यह साल का बड़ा हिट हो सकता है, हालांकि इसका जवाब तो आज मिलेगा, लेकिन फिलहाल मेकर्स की उम्मीदों का ग्राफ काफी ऊपर है.अब देखना होगा कि अनुराग बसु की ये फिल्म सिर्फ प्रेडिक्शन तक सीमित रहती है या वाकई बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर जाती है।

देखिए फिल्म का रिव्यू