Panchayat Web Series : पंचायत के चौथे सीजन का शानदार रिस्पॉन्स के बाद अब मेकर्स ने इसके पांचवें पार्ट की तैयारी शुरु कर दी है.मेकर्स ने न सिर्फ इसके तैयारी की जानकारी साझा की है बल्कि यह वेब सीरीज कब आएगी अब इसका भी जवाब दे दिया है. एक आधिकारिक पोस्ट में मेकर्स ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि इसका पांचवां पार्ट आने वाला है. मतलब की अब आपको ज्यादा दिन इंतजार नहीं करना होगा.
प्राइम वीडियो और TVF ने यह भी कहा कि लगभग एक साल का इंतजार और करना होगा इसके बाद फुलेरा प्रेमी इसे 2026 में पर्दे पर देख पाएंगे. पंचायत के पांचवें सीजन के रिलीज होने की अधिकारिक जानकारी साझा करते हुए प्राइम वीडियो ने कहा है कि फुलेरा लौटने की तैयारी कर लो नया सीजन आने वाला है और साथ ही साथ यह भी कहा है कि पंचायत सीजन-5, 2026 में पर्दे पर देखने को मिलेगा.
और तो और पोस्टर से भी अंदाजा लगाया जा रहा है,कि चुनाव के बाद उप प्रधान के पद के लिए लड़ाई हो सकती है,क्योंकि विनोद कुर्सी पर बैठा है और सब उसे खींच रहे है.और प्रधान जी वाली टीम को भी लौकी पकड़े देखा गया.यह पोस्टर फैंस के मन में और उत्साह जगा रहा है और यह सीरीज दीपक कुमार और चंदन कुमार ने मिलकर बनाई है.
और तो और प्राइम वीडियो और TVF ने यह भी कहा कि लगभग एक साल का इंतजार और करना होगा इसके बाद फुलेरा प्रेमी इसे 2026 में पर्दे पर देख पाएंगे. इस घोषणा ने फुलेरा प्रेमियों में एक अलग उत्साह जगा दिया है.बस अब फुलेरा प्रेमियों को रिलीज डेट का इंतजार रहेगा.