Dhadak 2 Trailer
Dhadak 2 Trailer: आखिरकार दो साल के लंबे इंतजार के बाद ‘धड़क 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है.2018 की सुपरहिट रोमांटिक ड्रामा ‘धड़क’ का यह सीक्वल दर्शकों के लिए एक नई कहानी लेकर आ रहा है. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और जिया इकबाल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म 2018 में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ की अगली कड़ी है, जिसने दर्शकों का दिल जीता था.
‘धड़क 2’ का ट्रेलर 11 जुलाई को रिलीज किया गया है. फिल्म में तृप्ति और सिद्धांत लॉ स्टूडेंट्स की भूमिका में हैं. ट्रेलर की शुरुआत दोनों के बीच जिस भावनात्मक संवाद से होती है,वो फिल्म की गहरी कहानी का आभास कराता है. सिद्धांत पूछते हैं कि तुम मुझसे प्यार करती हो ना? तो मुझसे दूर रहो. जवाब में तृप्ति कहती हैं, क्यों दूर रहूं? सिद्धांत का जवाब है, क्योंकि साथ रहना इतना आसान नहीं जितना तुम्हें लगता है. तृप्ति कहती हैं, जितना तुम्हें लगता है,उतना मुश्किल भी नहीं है.
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड सिनेमा से गायब हो रहा बॉलीवुड! क्या सच में खत्म हो रहा है हिंदी फिल्मों का जलवा?
ट्रेलर में कॉलेज में दोनों की पहली मुलाकात दिखाई गई है,जहां सिद्धांत की कमजोर अंग्रेजी उनके बीच नजदीकियां बढ़ाती है. यह छोटी-सी शुरुआत धीरे-धीरे एक गहरे प्रेम में बदलती है, लेकिन जल्द ही यह रिश्ता जातिगत विवादों की भेंट चढ़ जाता है. सिद्धांत के किरदार की जाति के कारण दोनों मुश्किलों में फंसते हैं, और एक सामान्य रैगिंग का मामला राजनीतिक उथल-पुथल में बदल जाता है. सदमे में तृप्ति कहती हैं कि मुझे लगा था कि ये सब अब पुरानी बात हो गई है. सिद्धांत जवाब देते हैं कि जो लोग इससे कभी नहीं गुजरते, उन्हें ऐसा ही लगता है.
‘धड़क 2’ की कहानी न केवल प्रेम और रोमांस की है, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी गहरी चोट करती है. तृप्ति और सिद्धांत की जोड़ी दर्शकों को एक भावनात्मक और विचारोत्तेजक यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार है. फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी .
Bihar Election : आरजेडी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav)…
Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 1.166 किलोग्राम अफीम के साथ एक…
Lucknow News : उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों पर ले…
Ghaziabad News : क्राइम ब्रांच पलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद (Police Commissionerate Ghaziabad) द्वारा अवैध शराब की…
Noida Crime News : सेक्टर-75 में स्थित स्पेक्ट्रम मॉल में थाई रेजिडेंट से मारपीट का…
Swachhta Survey 2025 : स्वच्छ भारत मिशन में नोएडा बना नंबर-1, गाजियाबाद की रैंकिंग में…