Soubin Shahir and Pooja Hegde song
Entertainment : रजनीकांत अभिनीत की फिल्म ‘कुली’ पहले से ही चर्चा में बनी हुई थी, लेकिन अब फिल्म के दूसरे गाने ‘मोनिका’ सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है। इसके पीछे सिर्फ पूजा हेगड़े की खूबसूरती या अदाएं नहीं, बल्कि मलयालम अभिनेता और निर्देशक सौबिन शाहिर (Soubin Shahir and Pooja Hegde) की जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस भी हैं। सौबिन शाहिर ने इस गाने में अपनी एनर्जी, स्टाइल और ग्रेस से सबका दिल जीत लिया है।
‘मोनिका’ गाना रिलीज होने के बाद से ही ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब छाए गया हैं। गाने में पूजा हेगड़े किसी लाल परी की तरह अपने ग्लैमर का जलवा बिखेर रही हैं, लेकिन सौबिन शाहिर की एंट्री के बाद सारा फोकस उन्हीं पर टिक जाता है। उनका डांस, बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशन इतने बेहतरीन हैं कि फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा कि यही सौबिन हैं जो अक्सर गंभीर और शांत किरदारों में नजर आते हैं। अब फैंस ने उनके पुराने डांस वीडियो देखना शुरू कर दिया हैं। परुदीसा गाने में उनका मूनवॉक अब फिर से वायरल हो गया है
आपको बता दें कि अब तक किसी मलयालम डायरेक्टर ने सौबिन के इस टैलेंट को एक्सप्लोर नहीं किया। लोकेश कनगराज ने इस हुनर को पर्दे पर दिखाया। डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने इस गाने को जिस तरह से कोरियोग्राफ और शूट किया है, कि वह काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने सौबिन की छुपी हुई प्रतिभा को बड़े पर्दे पर कुछ इस अंदाज में दिखाया है कि अब वे सिर्फ एक उम्दा अभिनेता ही नहीं, बल्कि शानदार डांसर के रूप में भी पहचाने जा रहे हैं। यह गाना न केवल रजनीकांत की फिल्म को प्रमोट कर रहा है, बल्कि सौबिन को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा हैं।
‘मोनिका’ गाना सिर्फ फिल्मी का गाना नहीं बल्कि यह सौबिन शाहिर के टैलेंट का इंट्रोडक्शन बन गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आगे भी सौबिन को इसी अंदाज में पर्दे पर देखा जाएगा। आने वाले गानों में भी क्या उनको इतना ही प्यार मिलता है कि नहीं।
ये भी पढ़े- मोक्ष नगरी बनारस के ये प्रसिद्ध मंदिर : भारत की धार्मिक राजधानी का जानें इतिहास
Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं। जहां…
Chirag Paswan: बिहार में लगातार हो रही हत्या की वारदातों से जहां राज्य में दहशत…
Nimisha Priya: यमन में निमिषा प्रिया की फांसी की सजा भले ही टल गई हो,लेकिन…
America-Iran: हाल ही में हुए इजरायल-ईरान युद्ध के दौरान अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु…
Maharashtra News: महाराष्ट् की सियासत में एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो…
Udaipur File : गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक…