South actress B. Saroj Devi passes away, spread magic for 6 decades
B Saroja Devi Death : 14 जुलाई 2025 को साउथ एक्ट्रेस बी. सरोज देवी ने 87 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया . वह कुछ समय से बीमार चल रही थी. उनके निधन से ना केवल साउथ इंडस्ट्री बल्कि पूरे देश में शोक की लहर है. बी. सरोज देवी को सिनेमा जगत में ‘अभिनय सरस्वती’ ओर ‘प्राइड ऑफ साउथ इंडिया’ के नाम से भी जाना जाता था.
सरोजा देवी ने अपने करियर की शुरुआत 1955 में एक कर्नाटक की फिल्म से की थी. इसके बाद उन्होंने एम. जी. रामचंद्रन, एन. टी. रामाराव, शिवाजी गणेशन जैसे दिग्गज सितारों के साथ काम किया. वह 1950 और 60 के दशक की सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक थीं. बी. सरोज देवी ने 200 से भी अधिक फिल्मों में काम किया था . उनकी लोकप्रिय फिल्मों में ‘भाग्यलक्ष्मी’ , ‘कांचना’ , इंसाफ का मंदिर’ और ‘विजुथलाई’ शामिल है. उन्होंने तमिल, तेलुगु, कर्नाटक के साथ-सात हिंदी सिनेमा में भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई.
भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए पद्मभूषण (1969) और पद्मश्री (1967) जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया था. इसके अलावा उन्होंने कई राज्य और राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते थे.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दिग्गज कन्नड़ अभिनेत्री बी सरोजा देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सरोजा देवी एक वरिष्ठ और प्रतिभाशाली अभिनेत्री थीं, जिन्होंने न केवल कन्नड़ बल्कि कई अन्य भाषाओं में भी अभिनय किया था.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि दिग्गज कन्नड़ अभिनेत्री बी. सरोजादेवी के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। उन्होंने कन्नड़ सिनेमा सहित तमिल, तेलुगु और हिंदी की लगभग 200 फिल्मों में अभिनय किया और उन्हें अभिनय सरस्वती के नाम से जाना जाता था। कित्तूर चेन्नम्मा, बब्रुवाहन और अन्नाथांगी जैसी फिल्मों में उनके अभिनय की यादें ताज़ा हो जाती हैं। उनका जाना भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं प्रार्थना करता हूं कि सरोजादेवी की आत्मा को शांति मिले। उनके शोक संतप्त परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं
बी. सरोज देवी के निधन की खबर मिलते ही तमिलनाडु, कर्नाटक के कलाकारों और निर्देशकों में शोक की लहर फैल गई है. कई सितारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया.
Bihar Election : आरजेडी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav)…
Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 1.166 किलोग्राम अफीम के साथ एक…
Lucknow News : उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों पर ले…
Ghaziabad News : क्राइम ब्रांच पलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद (Police Commissionerate Ghaziabad) द्वारा अवैध शराब की…
Noida Crime News : सेक्टर-75 में स्थित स्पेक्ट्रम मॉल में थाई रेजिडेंट से मारपीट का…
Swachhta Survey 2025 : स्वच्छ भारत मिशन में नोएडा बना नंबर-1, गाजियाबाद की रैंकिंग में…