• होम
  • मनोरंजन
  • सैयारा मूवी की एडवांस बुकिंग ने किया धमाका, रिलीज से पहले 2.66 करोड़ की कर डाली कमाई

सैयारा मूवी की एडवांस बुकिंग ने किया धमाका, रिलीज से पहले 2.66 करोड़ की कर डाली कमाई

saiyaara movie
inkhbar News
  • Last Updated: July 17, 2025 11:18:39 IST

Saiyaara Movie : 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं ‘सैयार’ फिल्म। इस फिल्म में दो नए चेहरे अहान पांडे और अनीत पड्डा नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी ज्यादा क्रेज है और इसका सबूत हैं इसकी एडवांस बुकिंग के आंकड़े।

फिल्म को लेकर बढ़ा क्रेज

मोहित सूरी पहले भी “आशिकी 2” जैसी सुपरहिट रोमांटिक फिल्म बना चुके हैं, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब वो उसी जादू को फिर से दोहराने आ रहे हैं “सैयारा” के साथ। यह फिल्म एक रोमांटिक थ्रिलर हैं जिसमें इमोशन, म्यूजिक और ड्रामा का तड़का है।

ट्रेलर में क्या हैं खास?

यश राज और मोहित सूरी की नई रोमांटिक थ्रिलर “सैयारा” फिल्म के ट्रेलर ने लोगों में फिल्म का क्रेज बढ़ा दिया हैं लगभग 2 मिनट 43 सेकंड के इस ट्रेलर में इश्क, जूनून, दर्द, बिछड़न और गानों का रीमिक्स हैं। अहान पांडे ‘रॉकस्टार’ स्टाइल दिखाते हैं वहीं अनीत पड्डा एक टैलेंटेड राइटर के कैरेक्टर में दिखाते हैं दोनों के बीच की केमिस्ट्री लोगों को पहली झलक में ही पसंद आ गयी। ट्रेलर में ‘सैयारा’ शब्द का मतलब बताया गया है ‘तारों में एक तन्हा तारा, जो खुद से रोशन कर दे जग सारा’ और इस डायलॉग ने लोगों का दिल जीत लिया हैं।

एडवांस बुकिंग में शानदार शुरुआत

फिल्म की एडवांस बुकिंग कुछ दिन पहले शुरू हुई और अब तक इसके नंबर हैरान करने वाले हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक: PVR में अब तक 33,500 टिकट की बुकिंग हो चुकी हैं। Cinepolis में 11,500 टिकट और Moviemax में 2,059 टिकट एडवांस में बुक हो चुकी हैं। यानी कुल मिलाकर फिल्म की अब तक 45,000 से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुकी हैं। इन बुकिंग के जरिए “सैयारा” अब तक करीब 2.66 करोड़ रुपये की कमाई रिलीज से पहले ही कर चुकी हैं।

क्या बॉक्स ऑफिस पर मचाया धूम?

नई स्टारकास्ट और मजबूत डायरेक्शन के साथ “सैयारा” एक बड़ा सरप्राइज साबित हो सकती हैं। फिल्म को लेकर जिस तरह का माहौल हैं, और जो बज़ सोशल मीडिया पर दिख रहा हैं, उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि ये फिल्म लोगों को थियेटर तक खींच लाने में सफल हो रही हैं और “सैयारा” रिलीज के पहले दिन 5 करोड़ रुपये तक की ओपनिंग कर सकती हैं। अब देखना ये है कि फिल्म रिलीज के बाद भी इसी तरह चर्चा में बनी रहती हैं या नहीं।

ये भी पढ़े: सिद्धू मूसेवाला के वर्ल्ड टूर का ऐलान, मौत के तीन साल बाद ऐसे परफॉर्म करेंगे सिंगर

Tags

Saiyaara