News India 24x7
  • होम
  • मनोरंजन
  • वीकेंड में ‘भूल चूक माफ’ मूवी ने कर डाली इतने करोड़ की कमाई

वीकेंड में ‘भूल चूक माफ’ मूवी ने कर डाली इतने करोड़ की कमाई

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: May 29, 2025 17:17:06 IST

Delhi News : अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) ने एक बार भी धमाल मचा दिया है। ‘भूल चूक माफ’ 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी हैं। आपको बता दें कि फिल्म ने छह दिनों में बेहतरीन कलेक्शन किया है। ‘भूल चूक माफ’ को वीकेंड का भरपूर फायदा मिला है। फिल्म ने शनिवार को 9.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और रविवार को फिल्म ने 11.5 करोड़ करोड़ रुपये कमाई की थी।  

‘भूल चूक माफ’ फिल्म के लिए लोगों की उत्सुकता…

वीकेंड तो खत्म हो गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर  ‘भूल चूक माफ’ की धूम थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दर्शकों को फिल्म इतनी पसंद आई है कि सोमवार के बाद भी सिनेमाघरों में हाउसफुल का नजारा देखने को मिल रहा हैं। हर शो में तालियों और हंसी की गूंज साफ सुनाई देती हैं । बेहतरीन कहानी, दमदार  अभिनय और चुटीले संवादों ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई हैं। कमाई के मामले में भी फिल्म ने रिकॉर्ड कायम किए हैं , ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म पूरे हफ्ते सिनेमाघरों में राज कर सकती है।  

DAY WISE देखें ‘भूल चूक माफ’ का कलेक्शन

  • पहला दिन- 7CR
  • दूसरा दिन- 9.5CR
  • तीसरा दिन- 11.5CR
  • चौथा दिन – 4.5CR
  • पांचवां दिन- 4.75CR
  • छठा दिन – 3.25CR
  • अब तक का पूरा कलेक्शन -40.50CR