इंटरनेट की दुनिया में आपकी लोकप्रियता का एक पैमाना ये भी है कि आप कितने ट्रोल होते हैं .हैरान मत होईए.इसमें पूरी सच्चाई भले ना हो लेकिन आधा सच तो है.खैर मु्द्दे पर आते हैं.बीते दिनों एक बार फिर से फिल्मी सितारों का जमावड़ा देखने को मिला.फिल्मी सितारों की यह किट्टी पार्टी हुई थी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के मंच पर जहां दुनिया भर के साथ साथ भारतीय सितारों ने खूबसूरती से सबका ध्यान खींचा.
वैसे तो यह आयोजन ठीक ही रहा लेकिन जैसे खाने में छौंक के बिना सब कुछ अधुरा अधुरा सा रहता है.उसी तरह बॉलीवुड के किस्सों में ट्रोलिंग का तड़का ना लगे तो.यूं कहिए कुछ लोगों को मजा नहीं आता. और इस बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला.दरअसल कांस फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस ने कई अलग-अलग लुक अपना जलवा बिखेरा.जिसमें कुछ लुक की वजह से उर्वशी इंटरनेट की दुनिया में ट्रेंड करने लगी.और आ गई ट्रोलर्स के निशाने पर..फेस्टिवल में एक्ट्रेस के लुक को लेकर लोगों ने कहा कि वो ऐश्वर्या राय बच्चन की कॉपी करना चाहती थीं.
जिस पर उर्वशी ने रिएक्ट करते हुए उर्वशी ने कहा कि वो किसी की कॉपी पेस्ट नहीं हैं. इंस्टाग्राम पर एक लंबे पोस्ट में उर्वशी लिखा कि.तो मैं जीरो चार्म के साथ ऐश्वर्या राय बनने की कोशिश कर रही थी.डार्लिंग, ऐश्वर्या राय आइकॉनिक हैं, लेकिन मैं यहां किसी की डुप्लिकेट बनने नहीं आई हूं. मैं ब्लूप्रिंट हूं. कांस ने मुझे घुलने-मिलने के लिए इनवाइट नहीं किया था. मैं वहां अलग से दिखने के लिए गई थी. मेरा स्टाइल या मेरा आत्मविश्वास आपको असहज करता है. तो एक गहरी साँस लें आप दो गहरी सांस भी ले सकते हैं ‘ये हर किसी के बस की बात नहीं है. और रही बात चार्म की तो स्वीटहार्ट, अगर आप इसे नापेंगे तो स्केल टूट जाएगा. सभी कीबोर्ड क्रीटिक- बोलते रहिए.सभी रानी अपना स्पेस बना लेती हैं. जलवा बिखेरती रहिए. मेरे लिए- शाइन करते रहिए क्योंकि कोई भी आपके जैसा नहीं है.’
बात करें उर्वशी के वर्क फ्रंट की तो उर्वशी रौतेला को पिछली बार फिल्म जाट में आइटम नंबर करते हुए देखा गया था. इसमें वो टच किया गाने पर डांस करती दिखीं. इससे पहले वो डाकू महाराज में नजर आई थीं. डाकू महाराज में भी उन्हें बहुत पसंद किया गया. हालांकि, गाने में डांस स्टेप्स को लेकर ट्रोल भी हुईं.आने वाले दिनों में वो ब्लैक रोज, वेलकम टू द जंगल और कसूर 2 में नजर आएंगी.