भारतीय दिग्गज खिलाड़ी पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी- 20 के बाद टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी है। कोहली सफेद जर्सी में अब भारत के लिए खेलते नहीं दिखेंगे. लेकिन कोहली के इस फैसले ने न केवल फैंस को चौंका दिया है,बल्कि बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट के फैसलों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। कोहली के अचानक इस फैसले के पीछे की वजह को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। उनकी इस घोषणा ने फैंस और क्रिकेट जानकारों को हैरानी में डाल दिया है। बीसीसीआई ने भले ही उनके इस फैसले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया लेकिन रिपोर्ट्स कहती हैं कि कोहली का यह फैसला अचानक से नहीं था।