• होम
  • गुजरात
  • गुजरात में पुल टूटने से नदी में गिरीं कई गाड़ियां, 9 की मौत

गुजरात में पुल टूटने से नदी में गिरीं कई गाड़ियां, 9 की मौत

gujrat bridge incident
inkhbar News
  • Last Updated: July 9, 2025 13:28:29 IST

गांधीनगर। गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी पर बना पुल टूटने से बड़ा हादसा हो गया है। जिस समय यह हादसा हुआ , तब कई गाड़ियां ब्रिज से होकर गुजर रही थीं। ब्रिज टूटने पर दो ट्रक, दो कार और एक रिक्शा समेत पांच गाड़ियां नदी में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग घायल हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है लेकिन कीचड़ होने के कारण मुश्किलें बढ़ी हुई है।

43 साल पुराना था पुल

महिसागर नदी पर बना यह गम्भीरा पुल 43 साल पहले का था। घटना के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू में जुट गया। जहां गाड़ियां गिरीं थी उस जगह पर पानी जमा है। रेस्क्यू ऑपरेशन करने में अधिकारियों को खास मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नाव की मदद से घटनास्थल तक पहुंचने में काफी दिक्कत आ रही है। ट्रक को रस्सी से बांधकर निकालना चाहते हैं। इसके लिए क्रेन भी बुला लिया गया है।

प्रशासन की थी लापरवाही

यह पुल मध्य गुजरात को सौराष्ट्र को जोड़ता था, इसके टूटने से दोनों के बीच का संपर्क टूट गया है। सूरत, नवसारी, भरूच, तापी और वलसाड को अब दक्षिण गुजरात जाने के लिए अहमदाबाद वाला रास्ता लेना पड़ेगा। यह रूट लंबा पड़ेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेस्क्यू में प्रशासन ने कोई मदद नहीं की। कई बार हमने प्रशासन को पुल की मरम्मत करने के लिए कहा लेकिन लापरवाही की गई।

पीएम ने जताया दुःख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दिख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा-गुजरात के वडोदरा ज़िले में एक पुल के ढहने से हुई जनहानि बेहद दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

 

 

Tags

Gujarat